Bilaspur-पुलिस ने बनाई COVID19 पेट्रोलिंग टीम,होम आइसोलेट व क्वारंटीन किये लोगो रखेगी नजर

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर।बिलासपुर जिले में बनाए गए 14 नाकेबंदी पॉइंट पर 24 घंटे नजर रखने के अलावा होम आइसोलेट और क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों की निगरानी करने पुलिस ने स्पेशल कोविड-19 पेट्रोलिंग टीम बनाई है। बिलासपुर एसपी प्रशांत कुमार अग्रवाल ने इन वाहनों को शनिवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस टीम में महिला प्रशिक्षु डीएसपी आशा सेन,ललिता मेहर सहित आरक्षक शामिल है। एडिशनल एसपी संजय कुमार ध्रुव ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर प्रदेश के सभी जिलों में लॉक डाउन है।बाहर से गैरजरूरी आवाजाही करने पर रोक लगी है और नाकेबंदी पॉइंट में 24 घण्टे जवान तैनात हैं। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसके साथ ही बाहर से आए हुए संदेहियों को क्वॉरेंटाइन व होम आइसोलेट किया गया है। जिन की निगरानी के लिए टीम बनाई गई है।साथ ही नाकेबंदी पॉइंट पर नजर रखने के लिए कोविड-19 की दो टीमों का गठन किया है।संजय ध्रुव ने बताया कि कर्तव्य में पारदर्शिता और शिकायतों से बचने के लिए दोनों वाहनों को हाई टेक रूप दिया गया है।वाहनों में स्पोर्ट्स कैमरा लगाए गए हैं और सुरक्षा उपकरण भी उपलब्ध है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close