Bilaspur-सुरेश सिंह को बनाया गया नोडल अधिकारी,प्रवासी मजदूरों की आवाजाही की करेंगे निगरानी,कलेक्टर का आदेश

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर राज्य शासन द्वारा लाक डाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों को वापस लाने की तैयारियां शुरू कर दी है। इन श्रमिकों को रेल के माध्यम से छत्तीसगढ़ आने के लिए आठ रेलवे स्टेशन जिनमे में बिलासपुर ,चांपा बिश्रामपुर, जगदलपुर, भाटापारा, रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव प्रस्तावित है। मंगलवार देर शाम बिलासपुर कलेक्ट्रेट से जारी आदेश के अनुसार रेल मार्ग से बिलासपुर जिले में आने वाले प्रवासी श्रमिकों के लिए सुरेश सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास बिलासपुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बिलासपुर, संबंधित अनुविभागीय अधिकारी,सहायक श्रम पदाधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत से समन्वय स्थापित कर प्रवासी श्रमिकों को क्वॉरेंटाइन कराने की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close