Bilaspur हवाई सेवा की मांग:गुलिस्तान ए मिल्लत कमेटी में दिया धरना,CORONA की रोकथाम के लिए सीमित संख्या में बैठेंगे आंदोलनकारी

Shri Mi
5 Min Read

बिलासपुर।हवाई सुविधा जनसंर्घष समिति के अंखण्ड धरना आंदोलन में 146वें दिन गुलिस्ताने मिल्लत कमेटी के सदस्य धरने को अपना समर्थन देने राघवेन्द्र राव सभा भवन प्रांगण पहुंचे और सभी ने हवाई सेवा नहीं होने के कारण व्यापार में हो रहे नुकसान को लेकर गहरा रोष प्रकट किया।हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति के द्वारा आज केन्द्र सरकार से यह मांग की गई कि दिसंम्बर 2019 में उड़ान 4.0 योजना के तहत विभिन्न मार्गो पर हवाई उड़ान के प्रस्ताव टेंडर के माध्यम से मांगे गये थे वे तुरंत सार्वजनिक किये जाये। गौरतलब है कि इस तरह के समाचार फरवरी माह में छपे थे कि 2 एयरलाईन कम्पनियों ने बिलासपुर से प्रयागराज और बिलासपुर से भोपाल उड़ान का प्रस्ताव दिया है। यही विमान आगे प्रयागराज से दिल्ली और भोपाल से जयपुर भी जायेंगे। समिति ने यह जानना चाहा है कि उड़ान 4.0 योजना का परिणाम क्यों घोषित नहीं किया जा रहा है, आखिर क्या कारण है कि 3 माह बाद भी किन मार्गो पर उड़ान 4.0 के तहत हवाई सुविधा मिलेगी इसके बारे में अस्पस्टता है। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

आज कि सभा में बोलते हुए गुलिस्ताने मिल्लत कमेटी के शेखमुईनुद्दीन और अनीश मेनन ने कहा कि बिलासपुर के व्यापारियों को बिलासपुर में हवाई सेवा न होने के कारण व्यापार में बड़ा नुकसान सहना पड़ रहा है क्योंकि समान कि खरीदी करने के लिए महानगरो तक जाना होता है, बिलासपुर में हवाई सेवा न होने कारण हम व्यापारियों को रायपुर आने जाने रूकने का खर्च अधिक व्यय करना पड़ता है। यदि बिलासपुर से ही उड़ाने रहेगी तो बिलासपुर के व्यापारी सुबह जाकर व्यापार करने के उपरान्त वापिस अपने घर आ सकते है और इससे होने वाले अनावश्यक व्यय भी कम होगा।

गुलिस्ताने मिल्लत कमेंटी के साजिद अली, मोहम्मद अख्तर, और आदिल अली ने कहा कि बिलासपुर से जयपुर की उड़ान मंजूर हो जाने पर जायरीनों का अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज कि मजारा पर जाना आसान हो जायेगा रायपुर के मुकाबले बिलासपुर का व्यापार 50 प्रतिशत रह गया और इसका मात्र कारण हवाई सुविधा का बिलासपुर में न होना है। रायपुर का व्यापार निरन्तर उन्नति कर रहा है, जबकि बिलासपुर का व्यापार में बढ़ोत्तरी होना तो दूर सामान्य व्यापार करने में भी दिक्कतो का सामना हवाई सुविधा न होने के कारण पड़ रहा है।

सभा को संबोधित करते हुए पूर्व पार्षद तैयब हुसैन ने कहा कि बिलासपुर के लोगों ने हमेशा संघर्ष से ही हर उपलब्धी हासिल की है और हवाई सुविधा की इस मांग को भी हम हर हालत में लड़कर ही लेंगे। तैयब हुसैन ने आगे कहा कि बिलासपुर के लोग कोई भीख नहीं मांग रहे है बल्कि अपना अधिकार हजारो करोड़ के राजस्व देने के बदले में अपना थोड़ा सा अधिकार ही मांग रहे है। समिति के अनिल शुक्ला ने कहा कि बिलासपुर में एयरपोर्ट के निर्माण के बगैर विकास अधूरा है। बहुत सारे व्यावसायिक संस्थान बिलासपुर में एयरपोर्ट न होने के कारण नहीं आ रहे है।

समिति के सदस्य राकेश तिवारी ने कहा कि बिलासपुर का व्यापार लगातार छोटा जिला होने के कारण घटता जा रहा है, जबकि एयरपोर्ट आने से इसमें नई जान आ जायेगी आज बिलासपुर का हर जनमानस इस धरने में जुड़ चुका है और सबकी एक ही मांग है कि बिलासपुर में जल्द से जल्द एयरपोर्ट का निर्माण एवं महानगरों तक उड़ान प्रारम्भ किया जाये। आज की सभा का संचालन गोपाल दुबे के द्वारा और अन्त में आभार प्रदर्शन महेश दुबे टाटा के द्वारा किया गया।

समिति के द्वारा आज यह तय किया गया कि कोरोना की रोकथाम के लिए सभी उपाय किये जाये और धरना स्थल पर अनावश्यक भीड़ करने के बजाय सीमित संख्या में अंखण्ड धरने को जारी रखा जायेगा।आज धरने में पंचराम सूर्यवंशी ओम पाण्डे, विरेन्द्र सारथी, सोनू सिंह, संजीत राव, सुशील आनंद, भारती आनंद, अशोक भंण्डारी, भुट्टो राज, बद्री यादव, देवेंन्द्र सिंह, समीर अहमद, मनोज श्रीवास, संतोष कुमार, अभिषेक चैबे, पवन पाण्डे, सालिकराम पाण्डे, हर्ष परिहार, राकेश शर्मा, ब्रम्हदेव सिंह ठाकुर, संतोष पिपलवा, संतोष साहू, केशव गोरख एवं सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close