Bilaspur हवाई सेवा की मांग:प्रतीकात्मक रूप से जारी रहेगा अखंड धरना,जनता कर्फ्यू को सफल बनाने समय में किया बदलाव

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर।हवाई सुविधा जन संघर्श समिति का अखंड धरना आंदोलन आज 148वें दिन भी कोरोना वायरस के रोकथाम के आवष्यक सभी उपायों के साथ जारी रखा गया। समिति के सदस्यों ने धरने के दौरान कई बार सेनेटाइजर का प्रयोग स्वयं किया एवं सड़क पर चलते हुए लोगों को भी इस संबंध में जागरूक किया। मास्क पहने के लिए भी लोगों को प्रोत्साहित किया गया।गौरतलब है कि कोरोना वायरस के चलते हवाई सुविधा जनसंघर्श समिति ने धरने में षामिल होने वाले सभी संगठनों को 31 मार्च तक धरने में षामिल होने से रोक दिया है और जनसंघर्श समिति के ही सदस्य प्रतीकात्मक तौर पर सीमित संख्या के साथ अखंण्ड धरना आंदोलन को जारी रखे हुए है। आज भी धरने में षामिल लोगों को 3-3 फीट की दूरी पर बैठाया गया और मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग अनिवार्य कर दिया गया।सीजीवाडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

आज की सभा में इस बात पर भी विचार किया गया कि 22 मार्च को जनता कफ्र्यू को सफल बनाना एक आवष्यक कार्य है और साथ ही साथ अखण्ड धरना भी विखण्डित नही होना चाहिए। चर्चा के उपरान्त यह तय किया गया कि जनता कफ्र्यू का समय सुबह 7 से रात 9 बजे तक है अतः कल यह धरना रात 9 से 11 बजे के बीच दिया जायेगा। समिति के सदस्यों ने कल 149वें दिन भी सीमित संख्या में सभी सावधानी के साथ धरना जारी रखने की बात कही।

हवाई सुविधा जनसंघर्श समिति ने केन्द्र सरकार से यह मांग की कि कोरोना के बीच भी धरने को जारी रखा जाना यह दर्षाता है कि बिलासपुर अंचल के लिए हवाई सुविधा कितनी आवष्यक है अतः केन्द्र सरकार को मानवता दर्षाते हुए इस संबंध में सार्थक फैसला तुरन्त लेना चाहिए।

आज धरना आंदोलन लोगों को कुछ देर रहकर जाने कि छुट दी गई जिससे कि ज्यादा भीड़ एक साथ इकठ्ठा न हो। आज के धरना आंदोलन में जिन्होने अपनी भागीदारी निभाई उनके नाम आगमन के क्रम से सर्वश्री देवेंन्द्र सिंह, बद्री यादव, अशोक भंडारी, राकेश शर्मा, कप्तान खान, नरेश यादव, सतोश यादव, मनोज श्रीवास, संजय पिल्ले, अनिल शुक्ला, अभयनारायण राय, गणेश खाण्डेकर, रघुराज सिंह, संतोष पिपलवा, विक्की नारवानी, सातीनराम, बाबर अली, केशव गोरख, अकील अली और सुदीप श्रीवास्तव षामिल थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close