हवाई सुविधा की मांग,हटरी चौक में नुक्कड़ सभा,आंदोलन को मिल रहा व्यापक जनसमर्थन

Chief Editor
4 Min Read

बिलासपुर । हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का अखंड धरना आंदोलन लगातार 183वें दिन जारी रहा। आज धरना आंदोलन में समिति के प्रतिनिधियोें एवं सभी सदस्यों ने भागीदारी की। गौरतलब है कि बिलासपुर में सर्वसुविधायुक्त एयरपोर्ट की मांग पर व्यापक जनसमर्थन समिति को प्राप्त हो रहा है और विभिन्न जनसंगठन धरने में शामिल होने के लिये संपर्क कर रहे है। आज के धरने में को प्रारंम्भ करने के पहले किंशुक टेकचंदानी जिनका आकस्मिक निधन हो गया है उनका सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौनधारण कर श्रद्धांजली दी और धरना आंदोलन प्रारंभ हुआ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

आज संध्या 6ः00 बजे हटरी चौक जूना बिलासपुर में नुक्कड़ सभा का आयोजन समिति के द्वारा किया गया था। इसमें प्रथम वक्ता के रूप में जूना बिलासपुर के व्यापारी नंन्दू सोनी ने सभा को संबोधित करते हुये कहा कि बिलासपुर शहर के विकास की केवल बातें की जा रही हैं। वहीं धरातल पर अगर देखा जाए तो विकास अधूरा है। छत्तीसगढ में खनिज निकालने के लिए तो सरकारे तत्पर रहती है, परन्तु आवागमन की सुविधा के लिए कोई ध्यान नही है। सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक चंन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने कहा कि अब बिलासपुर के व्यापारी वर्ग आगे बढ़ रहे है उसके व्यापारी वर्ग को भी महानगरों में जाने के लिए हवाई सुविधा की आवष्यकता है।

यह कहना अब गलत है कि हवाई सुविधा केवल बडे़ लोगो के लिए ही आवागमन का साधन है, आवष्यकता पड़ने पर मध्यम वर्गीय भी छोर्ट व्यापारी भी साल में एक-दो बार इसका उपयोग कर रहे है।
सभा में बोलते हुए युवा नेता सुशांत शुक्ला ने कहा कि बिलासपुर की परिपाटी है कि यहा पर जनहित के कार्यो में सभी राजीनति दलों के लोग एक साथ कंघे से कंधा मिलाकर संघर्ष करते है। बिलासपुर में केन्द्र सरकार के सभी बड़े उपक्रम का मुख्यालय है अर्थात् यह केन्द्र की नजर से राज्य की राजधानी के बराबर महत्वपूर्ण है।

सभा में बोलते हुए वरिष्ठ नेता नरेंन्द्र बोलर ने कहा कि बिलासपुर जनसंघर्ष समिति को आश्वस्त रहना चाहिए कि इस आंदोलन के हर चरण में साथ रहेंगें और जब तक हवाई सेवा प्रांरभ न हो जाये तब तक इस आंदोलन को जारी रखने में हमेशा समिति के सभी सदस्यों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात कही। शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद नायक ने अपनी बात कहते हुए बताया कि बिलासपुर से भोपाल तक उड़ान भले प्रारंभ हो जाये हमारा लक्ष्य महानगरो तक उड़ान हासिल करने का है।

आज की सभा को संबोधित करते हुये महिला नेत्री सीमा पाण्डेय ने पुराने जनआंदोलनों की याद करते हुये हवाई सुविधा मिलने तक हर हाल में आंदोलन को जारी रखने की बात कही और आज के घरने में अन्य वक्ता राकेश शर्मा, कमल गुप्ता, समीर अहमद, मनोज श्रीवास केशव गोरख आदि ने अपने जोशीले वक्तव्य से सभा को बांधे रखा।सभा का संचालन ऋशि पाण्डेय और आभार प्रदर्शन देवेंन्द्र सिंह बाटू ने किया। नुक्कड़ सभा में प्रमुख रूप से शामिल होने वाले अन्य प्रमुख जनों में अषोक भण्डारी, रघुराज सिंह, संजय पिल्ले, मनांेज श्रीवास, अनिल सलूजा, अमित नागदेव, रमेश वर्मा, करम गोरख, नीलेश मांण्डेवाल,विक्की आहूजा, नवीन वर्मा, पवन तिवारी, उमेश मौर्य आदि समिति के सदस्य उपस्थित थे।

close