हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का धरना जारी,200वे दिन राज्यपाल को सौपेंगे ज्ञापन,सभी ने एक स्वर से कहा-कभी बेकार नहीं जाता बिलासपुर वालों का संघर्ष

Shri Mi

बिलासपुर।हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का अखंड धरना आंदोलन के 191 दिन में हवाई सुविधा समिति के सदस्य धरने पर बैठे। समिति ने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया है कि अखंड धरना आंदोलन के दो सौवे दिन राज्यपाल को ज्ञापन देकर केंद्र से मांगे पूरी करने का अनुरोध करेंगे। गौरतलब है कि बिलासपुर एयरपोर्ट 3 सी श्रेणी के लिए तैयार किया जा चुका है। लेकिन अभी तक केंद्र सरकार ने क्षेत्र की प्रमुख मांग महानगरों तक उड़ाने स्वीकृत करने हेतु कोई कदम नहीं उठाया है। वर्तमान में केवल बिलासपुर से भोपाल की उड़ान मंजूर की गई है। और अभी तक उसका schedule जारी नहीं किया गया है। केंद्र सरकार द्वारा वीजीएफ सब्सिडी में 600 किमी की बाधा हटाए जाने की भी समिति के द्वारा मांग की जा रही है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

अखंड धरना आंदोलन पहले चरण में 26 अक्टूबर से 2019 से प्रारंभ होकर 23 मार्च 2020 तक अनवरत 150 दिन जारी रहा।इसके बाद कोरोना के कारण इसे स्थगित किया गया। 26 अक्टूबर 2020 को यह अखंड धरना कोरोना प्रोटोकॉल के तहत शुरू किया गया और अब 14 दिसंबर को इसके 200 दिन पूर्ण हो रहे हैं।इतना लंबा आंदोलन होने के बावजूद केंद्र सरकार के द्वारा अभी भी सार्थक निर्णय नहीं लिया जाना खेद का विषय है और इसके लिए केंद्र सरकार के प्रतिनिधि राज्यपाल को समिति के सदस्य ज्ञापन सौंपेंगे।14 दिसंबर को ज्ञापन देने के पहले रायपुर में समिति के द्वारा सांकेतिक धरना भी दिया जाएगा।

आज के धरना सभा को संबोधित करते हुए यतीश गोयल नवनियुक्त एल्डरमैन ने आंदोलन को समर्थन देने के साथ अपने एक माह का मानदेय समिति को सहयोग राशि के रूप में देने की घोषणा की है। गौरतलब है कि यतीश गोयल समिति के साथ लंबे समय से जुड़े हैं। सभा में बोलते हुए युवा नेता पंकज सिंह ने कहा कि बिलासपुर में बिना संघर्ष के कुछ नहीं मिलता लेकिन बिलासपुर वालों का कोई भी संघर्ष बेकार नहीं जाता था। हमारी मांगे अवश्य ही पूरी होंगी। सभा को अशोक भंडारी,मनोज तिवारी, बद्री यादव,समीर अहमद,मनोज श्रीवास्तव आदि ने भी संबोधित किया। आभार प्रदर्शन केशव गोरख के द्वारा किया गया और संतोष पीपलवा,ब्रह्म देव सिंह,सालिकराम पांडे,नवीन वर्मा और पप्पू पिल्ले उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close