बिलासपुर हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का अखंड धरना 26 अक्टूबर से फिर शुरू,कोविड-19 की गाइडलाइंस का होगा पालन

Chief Editor

बिलासपुर।हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के द्वारा कल 26 अक्टूबर से धरना आंदोलन प्रारंभ किया जा रहा है.गौरतलब है की पिछले साल 26 अक्टूबर को ही अखंड धरना आंदोलन प्रारंभ किया गया था जोकि लगातार 150 दिन अनवरत जारी रहा.23 मार्च को कोरोनावायरस महामारी लॉकडाउन के कारण धरना आंदोलन स्थगित किया गया था .6 माह में उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप बिलासपुर हवाई अड्डे को 3 C में बदलने की आवश्यक कार्रवाई तेज हुई है परंतु वर्तमान में हवाई अड्डे को 4 C बदलने का अनुमोदन प्राप्त नहीं हुआ है.इसी तरह केंद्र सरकार के द्वारा बिलासपुर से भोपाल तक उड़ान की घोषणा की गई है परंतु बिलासपुर अंचल की मुख्य मांग बिलासपुर से महानगरों तक हवाई सेवा प्रारंभ करने के बारे में कोई प्रगति नहीं हुई है

Join Our WhatsApp Group Join Now

इन सब परिस्थितियों को देखकर हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने पुनः धरना आंदोलन प्रारंभ करने का निर्णय लिया है वर्तमान में धरना आंदोलन सीमित संख्या में सामाजिक दूरी Mask और सैनिटाइजर आदि के उपयोग के साथ संचालित किया जाएगा समिति ने आम नागरिकों और anya Jan संगठनों से अपील की है की सभी प्रकार के दिशानिर्देशों को पालन करते हुए धरना में शामिल हो.धरना स्थल राघवेंद्र राव सभा भवन में सुबह 10:00 से 12:00 कल से प्रारंभ किया जा रहा है

close