Bilaspur हवाई सुविधा अखंड धरना 248वे दिन जारी रहा,250वें दिन 2 फरवरी को संघर्ष समिति ने सभी सहयोगी संगठनों को धरना स्थल पर बुलाया

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर।हवाई जन संघर्ष समिति का अखंड करना 248 वे दिन जारी रहा। रविवार को अखंड धरने में संघर्ष समिति ने रक्षा मंत्रालय से मांग की बिलासपुर हवाई अड्डे के आसपास स्थित उसकी 1012 एकड़ भूमि में से 200 एकड़ भूमि रनवे के विस्तार के लिए राज्य सरकार को वापिस की जाए। गौरतलब है कि सेना के द्वारा चकरभाठा में अपना केंद्र बनाने के प्रोजेक्ट में एयरपोर्ट और रनवे का विस्तार शामिल था। लेकिन सेना द्वारा इस प्रोजेक्ट को ड्राप कर दिया गया और पूरी जमीन खाली पड़ी हुई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

आज के धरना सभा में बोलते हुए ट्रेड यूनियन काउंसिल के रवि बनर्जी ने कहा कि बिलासपुर को हमेशा से संघर्ष के बाद ही उपलब्धि हासिल होती है और इस बार भी ऐसा ही होगा। उन्होंने केंद्र से मांग करी कि शीघ्र ही महानगरों तक उड़ानों की स्वीकृति दें और भारतीय सेना से 200 एकड़ भूमि रनवे विस्तार के लिए वापस राज्य सरकार को दें। क्योंकि तभी जाकर आगे बिलासा बाई एयरपोर्ट 4 सी केटेगरी का बन सकेगा। और बोइंग एअरबस आदि बड़े विमान उतर सकेंगे।

सभा को संबोधित करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि 248 दिन आंदोलन के बाद भी खेद का विषय है कि केंद्र सरकार को यह जन आंदोलन दिखाई नहीं दे रहा है।उन्होंने अपनी राय बताते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि हम सभी को दिल्ली जाकर केंद्र सरकार के समक्ष दमदार इसे अपनी मांग रखनी चाहिए। अंतिम वक्ता के रूप में आज की सभा की अध्यक्षता करते हुए महापौर रामशरण यादव ने कहा कि हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति से उनका जुड़ाव प्रारंभ से ही रहा है और वे इस जनहित की मांग के लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर केंद्र के समक्ष भी जाने के लिए तैयार है।

आज के धरने में समीर अहमद, केशव गोरख, देवेंद्र सिंह ,कमल सिंह ठाकुर, अशोक भंडारी, बद्री यादव, नरेश यादव, पप्पू तिवारी, संजय पिल्ले, ब्रह्म देव सिंह ठाकुर, महेश दुबे, विभूति भूषण गौतम ,सालिकराम पांडे, शाहबाज ,अकील अली, रमाशंकर बघेल, नौशीन अली, रविंद्र सिंह ठाकुर, प्रशांत पांडेय, नवीन वर्मा, गोपाल दुबे, राजेश जयसवाल, चित्रकांत श्रीवास, आरव शर्मा 7 वर्ष,शेख अल्फाज ,प्रकाश बहरानी और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने अखंड धरना के 250 वे दिन जो कि इस चरण का 100 वा दिन भी है, को अब तक आंदोलन में शामिल हो चुके जन संगठनों के प्रतिनिधियों को धरने में शामिल होने का आह्वान किया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close