बिलासपुर क्रिकेट नर्सरी से 8 खिलाड़ियों का प्रदेश की टीम में चयन…शिल्पा करेंगी..प्रदेश सीनियर महिला टीम की कप्तानी..क्रिकेट प्रेमियों में खुशी

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—-क्रिकेट संघ बिलासपुर के 8 महिला खिलाड़ियों का चयन छत्तीसगढ़ स्टेट टी -20 टीम में हुआ है। खबर के बाद बिलासपुर क्रिकेट संघ पदाधिकारियों समेत आम लोगों भारी खुशी है। बिलासपुर की शिल्पा साहू छत्तीसगढ़ स्टेट टीम की बीसीसीआई सीनियर टी 20 महिला प्रतियोगिता 2021-22 में कप्तानी करेंगी। 
 
             क्रिकेट संघ बिलासपुर ने जिले की 8 लड़कियों को प्रदेश महिला टीम में स्थान मिलने की खबर के बाद खुशी जाहिर किया है। क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विन्टेश अग्रवाल ने बताया कि बिलासपुर के 8  खिलाड़ियों का चयन छत्तीसगढ़ स्टेट टी – 20 महिला टीम के लिए हुआ है।  बिलासपुर की शिल्पा साहू छत्तीसगढ़ टीम की कमान संभालेंगी। 
 
          बिन्टेश ने बताया कि छत्तीसगढ़ सीनियर महिला टी- 20 टीम में बिलासपुर की ऐश्वर्या सिंह, दुर्गेश नंदिनी साहू, प्रतिज्ञा सिंह, शिल्पा साहू, शिवि पांडे, श्रद्धा वैष्णव, सृष्टि शर्मा और यशी पांडे का चयन किया गया है।
 
                  क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव के अनुसा्र खिलाड़ियों के चयन ट्रायल के बाद किया गया है। चयन के दौरान सलेक्शन मैच में किए के प्रदर्शन को भी ध्यान में रखा गया है।  खिलाड़ियों के बीच  4 सलेक्शन मैच 29 दिसंबर को भिलाई के कल्याण कॉलेज में कराया गया था। इस दौरान  अभ्यास सत्र का भी आयोजन किया गया।
 
                    सारी प्रक्रिया के बाद ही छत्तीसगढ़ स्टेट सीनियर टी – 20 टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया।  सीनियर महिला टी 20 का आयोजन आगामी माह अप्रैल में प्रारंभ होने की संभावना है।
 
                 सभी चयनित खिलाड़ियों का अभ्यास शिविर/ फिटनेस कैंप का आयोजन 1 अप्रैल से किया जाना है । खिला़ड़ियों को 31 मार्च को शाम 5 बजे रिर्पोटिंग करना है।
 
                            छत्तीसगढ़ सीनियर टी 20 स्टेट टीम में चयन होने पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिव विंटेश अग्रवाल देवेंद्र सिंह, अनुराग बाजपाई, सुशांत राय, आलोक श्रीवास्तव महेंद्र गंगोत्री,  रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला, ओपी यादव, दिलीप सिंह,  राजेश शुक्ला कमल घोष ,टी साई कुमार, डॉ अशोक मेहता, डॉ वैभव ओटत्तलवार, डॉ आर डी पाठक , राजुल जाजोदिया, भूपेंद्र पांडे, सैलेश सैमुअल, अपूर्व भंडारी, प्रवीण कुमार,फिरोज अली, अभिषेक सिंह, शेख अल्फाज, महेश दत्त मिश्रा और सोनल वैष्णव इन सभी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी है।
close