Bilaspur-Bhopal फ्लाइट शुरू,पहले दिन 50 यात्री रवाना,CM ने बताया छग मे हवाई सेवा को लेकर कहाँ क्या क्या कम चल रहा

Shri Mi
3 Min Read

कांकेर/बिलासपुर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को कांकेर से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बिलासपुर से भोपाल के लिए विमान सेवा का शुभारंभ किया। श्री बघेल ने चकरभाठा स्थित बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट में आयोजित इस कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से शामिल होकर विमान सेवा को हरी झण्डी दिखाई।कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री एवं बिलासपुर जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने की।मुख्यमंत्री ने बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर विमान सेवा के शुरू होने पर बिलासपुर सहित प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।श्री बघेल ने कहा कि इस नई सेवा का लाभ पूरे छत्तीसगढ़ को मिलेगा। खासकर उत्तर छत्तीसगढ़ में हवाई सेवा मजबूत होगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बिलासपुर एयरपोर्ट से शुरू होने वाली यह दूसरी फ्लाइट है इसके पहले 01 मार्च 2021 से दिल्ली-जबलपुर-बिलासपुर-प्रयागरज सेक्टर में नियमित घरेलू विमान सेवा की शुरूआत की गई है।बिलासपुर-भोपाल फ्लाइट से आज 50 यात्री रवाना हुएमुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में कहा साढ़े तीन साल पहले तक हवाई सेवा के नाम पर सिर्फ रायपुर को ही जाना जाता था। लेकिन आज बिलासपुर और जगदलपुर से भी नियमित हवाई सेवा का संचालन हो रहा है।

उन्होंने कहा कि इस नई सेवा का लाभ पूरे छत्तीसगढ़ को मिलेगा। खासकर उत्तर छत्तीसगढ़ में हवाई सेवा मजबूत होगी।प्रदेश में नई हवाई सेवाओं को शुरू करने के लिए किए जा रहे हैं हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साढ़े तीन वर्षों में जगदलपुर और बिलासपुर एयरपोर्ट से नियमित विमान सेवाएं शुरू हुई है।अम्बिकापुर में 43 करोड़ रूपए की लागत से एयरपोर्ट रनवे का विकास किया जा रहा है।कोरबा में व्यावसायिक एयरपोर्ट के साथ कोरिया में नई हवाई पट्टी के विकास की योजना पर काम हो रहा है।मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट जगदलपुर से सितम्बर 2021 से जगदलपुर-हैदराबाद-बेंगलूरू सेक्टर में नियमित घरेलू विमान सेवा का संचालन हो रहा है।

बिलासपुर कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर ने बताया कि बिलासा देवी केंवट हवाई अड्डा बिलासपुर से अब तक एलायंस एयर की दो घरेलु उड़ाने दिल्ली-जबलपुर-बिलासपुर और दिल्ली-प्रयागराज-बिलासपुर ही संचालित हो रही थी। अब जबलपुर से होकर आने वाली फ्लाइट को भोपाल के लिए रवाना किया जाएगा।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ विधानसभा नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सांसद लोकसभा बिलासपुर अरूण साव तथा संसदीय सचिव डॉ. रश्मि आशीष सिंह ,विधायक शैलेष पाण्डेय, रेणु जोगी, डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, रजनीश सिंह और महापौर नगर पालिक निगम बिलासपुर रामशरण यादव तथा अध्यक्ष जिला पंचायत बिलासपुर अरूण चौहान सहित अध्यक्ष राज्य सहकारी बैंक बैजनाथ चन्द्राकर, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल अटल श्रीवास्तव कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल थे। इसके अलावा अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक बिलासपुर प्रमोद नायक,सुदीप श्रीवास्तव, अध्यक्ष जनपद पंचायत बिल्हा राधिका जितेन्द्र जोगी तथा अध्यक्ष नगर पंचायत बोदरी परदेशी ध्रुवंशी भी शामिल थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close