कोहरे में कैसे कन्ट्रोल होती है ट्रेन, देखकर रोमांचित हुए मल्टीपरपज स्कूल के बच्चे

cfa_index_1_jpg
lokoबिलासपुर।शासकीय बहउद्देश्यीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल   में राज्य माध्यमिक शिक्षा मिशन व आईसेक्ट द्वारा एन एस डी सी के तहत कक्षा 10वीं एवं 11 वीं व्यावसायिक कोर्स में आई टी विषय में अध्ययनरत् छात्रो को उस्लापुर साउथ ईस्टर्न सेन्ट्रल रेलवे के इलेक्ट्रिक लोको पायलट ट्रेनिंग स्कुल में संस्था के प्राचार्य डां. आर. के. गौरहा के मार्गदर्शन में शैक्षणिक भ्रमण कराया गया।छात्रो ने ट्रेनिंग स्कुल में आई टी/आई टी ई एस ट्रेनिंग में किस प्रकार सहायक है यह देखा। ट्रेनिंग स्कुल के प्रशिक्षक  ज्ञानेश्वर राव ,  विश्वनाथन  एवं  वर्मा  के द्वारा क्लास रूम में सिमुलेटर क्या है? ये किस काम में आता है? और यह कंट्रोल कैसे होता है? हम कम्पयुटर से इसे कैसे कंट्रोल करते है।
डाउनलोड करें CGWALL News App और रहें हर खबर से अपडेट
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cgwall

Join WhatsApp Group Join Now

loko_prasjikshanइसके बारे में विस्तार से बताया और उनको कंट्रोल रूम भी दिखाया गया। जहां कम्पयुटर में सीजीए या कम्पयुटर जनरेटेड एनीमेशन विडीयो में साफ्टवेयर की मदद से कोहरा, बारिश आदि अलग-अलग सिचुएसन क्रिएट करके ट्रेनी लोको पायलट ट्रेन कैसे कंट्रोल होता है यह दिखाया गया।साथ ही छात्रो को सिमुलेटर के अंदर भी ले जाया गया, जहां पहुंचकर  छात्र खुशी से रोमांचित हो उठे। उन्हे नई – नई  जानकारी के साथ सिमुलेटर से रनिंग इंजन का अनुभव बहुत अच्छा लगा। छात्रो के मन में उठ रहे प्रश्नो का जवाब देकर उनके जिज्ञासा को शान्त कराया गया।उक्त जानकारी शास. बहु. उच्च. माध्य. विद्यालय के आई टी प्रशिक्षक विनोद व्यास ने दी।

close