धरमलाल कौशिक बोले – सरदार पटेल ने देश को एकाकार किया , अब हम समाज को एकाकार करें

kurmiबिलासपुर ।  छत्तीसगढ़  कुर्मी क्षत्रिय चेतना मंच की ओर से  सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती समारोह का आयोजन लखीराम स्मृति सभागार में रविवार को  किया गया।  जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक शामिल हुए  ।  कार्यक्रम में  लखनलाल साहू सांसद बिलासपुर, बलभद्र कश्यप, संतोष कश्यप, कुशल कौशिक, पीताम्बर सिगरौल, डॉ0चन्द्रा, डॉ0निर्मल नायक, प्रदीप कौशिक, दिलीप कौशिक एवम समाज के सदस्य भारी संख्या में उपस्थित रहे ।
सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती कार्यक्रम में  संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक ने  कहा कि  आजादी के समय जूनागढ़, हैदराबाद, भोपाल की विरासते स्वतन्त्र अस्तित्व चाह रहीं थीं।  जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल ने  तीन दिन में अखण्ड भारत मे संविलियन कराया ।जिसके कारण उन्हें लौह पुरुष की  उपाधि मिली । जयंती कार्यक्रम मनाने का मूल उद्देश्य होना चाहिए कि जिस प्रकार सरदार पटेल ने विपरीत परिस्थितियों के बाद भी भारत को एकाकार किया उसी प्रकार आप सब लोग समाज को एकाकार कर समाज और देश की प्रगति में हाथ बटाएं ।

Join WhatsApp Group Join Now
यह भी पढ़ें -  फर्जी आईपीएस बेटी की खुल गयी पोल...घर घुसकर की थी 15 तोला सोने की चोरी...पचपेढ़ी में पकड़़ाई युवती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
Share to...