बिलासपुर जिला कांग्रेस महामंत्री गौरव अग्रवाल के ख़िलाफ़ जुर्म दर्ज,राइस मिल से पकड़ा गया था चोरी की PDS चांवल

Chief Editor
4 Min Read

बिलासपुर । बिल्हा के लक्ष्मी राइस मिल में दो दिन पहले पकड़े गए चोरी के चांवल के मामले में आख़िर चकरभाठा पुलिस ने मिल के मालिक गौरव अग्रवाल के ख़िलाफ़ जुर्म दर्ज़ कर लिया है। गौरव अग्रवाल जिला कांग्रेस महामंत्री है। चोरी का चांवल पकड़े ज़ाने के बाद पुलिस ने मिल के मैनेज़र को गिरफ़्तार कर लिया था । लेकिन मिल मालिक पर कार्रवाई नहीं की गई थी । छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने शुक्रवार को चेतावनी दी थी कि अगर तीन दिन के अँदर मिल मालिक पर जुर्म दर्ज़ नहीं किया गया तो आँदोलन किया जाएगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

गौरतलब है कि चकरभाठा पुलिस ने पिछले गुरूवार की  रात कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में पीडीएस चावल बरामद किया था । पकड़ा गया चावल जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों के पीडीएस दुकानों का हैं। पुलिस के अनुसार चावल खरीदार मन्नालाल अग्रवाल समेत दो विक्रेताओं के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।

जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने घेराबन्दी कर दोनों आरोपियों को धर दबोचा। पकड़े गए दोनो आरोपियों ने अपना नाम  विजय कुमार रात्रे और दौलत पात्रे बताया। पुलिस के अनुसार विजय सरगांव और दौलत चिरौटी जिला मुंगेली का रहने वाला है।

               पूछताछ के दौरान दोनो आरोपियों ने बताया कि पीडीएस का चावल चोरी करने के बाद लक्ष्मीराइस मिल /एग्रोटेक बिल्हा जा रहे थे। दोनो आरोपियों ने जानकारी दी कि राइस मिल कांग्रेस नेता गौरव अग्रवाल का है। दोनों के निशानदेही पर पिकअप वाहन से 30 बोरी पीड़ीएस चावल को जब्त किया गया। 

           आरोपियों के बयान पर पुलिस ने लक्ष्मी राईस मिल/ एग्रोटेक पर धावां बोला। राइस मिल के मैनजर मन्नालाल अग्रवाल से पूछताछ की गयी। मन्नालाल ने कबूल किया कि पिछले कुछ महीने से चिरौटी समेत बेलगहना,सकरी , कोटा, हिर्री, तखतपुर, मल्हार, चकरभाठा, समेत मुंगेली के चोर गिरोह से पीडीएस का चांवल खरीदा है। 

             पुलिस ने मन्नालाल के बयान के बाद राइस मिल से 500 बोरी पीडीएस चांवल, पलटी की गयी ।  पीडीएस चांवल की खाली बोरियाँ भी बरामद की गईं  हैं। तीनों आरोपियों के खिलाफ  खाद्य अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय के हवाले किया गया।

जानकारी देते चलें कि बिल्हा रेलवे फाटक के पास स्थित राइस मिल का नाम  लक्ष्मीराइस मिल/एग्रोटेक कांग्रेस नेता गौरव अग्रवाल है। मन्नालाल राइस मिल का मैनेजर है। मन्नालाल बिल्हा का रहने वाला है।

             सूत्रोे की माने तो मन्नालाल ने वफादारी दिखाते हुए सारा इल्जाम अपने  सिर ले लिया था । बहरहाल इतना निश्चित है कि राइस मिल में पीडीएस का चावल खरीदा जा रहा है। लेकिन इसकी जानकारी मालिक को नहीं है। बात लोगों के गले से नहीं उतर रही थी।

छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने शुक्रवार को आरोप लगाया था कि सरकारक के संरक्षण में पीडीएस के चांवल की हेराफ़ेरी हो रही है। विल्हा के मामले में कांग्रेस नेता गौरव अग्रवाल को बचाया जा रहा है। उन्होने पुलिस पर दबाव डालने का भी आरोप लगाया । साथ  ही तीन दिन का अल्टीमेटम देकर कहा था कि बीजेपी उग्र आँदोलन करेगी । आख़िर शनिवार को चकरभाठा पुलिस ने गौरव अग्रवाल पर भी ज़ुर्म दर्ज़ कर लिया । आरोपी फ़रार बताया गया है।


close