Google search engine

बिलासपुर जिला पंचायत महानगरों तक सीधी उड़ान का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजेगी

बिलासपुर- हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का महाधरना आज भी जारी रहा. आज प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान और जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक धरना आंदोलन में शामिल हुए. अरुण चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा उड़न 5.0 योजना से बिलासपुर को बाहर किया जाना उचित नहीं है.

Join WhatsApp Group Join Now

यहां से देश के चारो दिशाओं में एक एक महानगर तक सीधी उड़ान की आवश्यकता है. चौहान ने घोषणा की कि जिला पंचायत बिलासपुर जी पी एम् शीघ्र ही इस सम्बन्ध में प्रस्ताव पास कर केंद्र सरकार को भेजेगा. इसी तर्ज पर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक ने भी आधिकारिकपत्र केंद्र सरकार को भेजने की बात कही।

आज के धरने में योग आयोग के सदस्य रविंद्र सिंह और अरपा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभयनारायण राय भी शामिल हुए। उक्त नेता द्वय ने उड़न ५. ० योजना में बिलासपुर के शामिल ना होने और इस सम्बन्ध में स्थानीय सांसद के द्वारा निष्क्रिय रहने की आलोचना की और कहा कि केंद्र सरकार को इस सम्बन्ध में मनाने की पहली ज़िम्मेदारी उनकी है जिसका वो निर्वहन नहीं कर रहे है.

उन्होंने बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट में चल रहे विकास कार्यो पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार के द्वारा बिलासपुर एयरपोर्ट के विकास के लिए पर्याप्त ध्यान दिया जा रहा है और सही आवश्यक कार्य उचित रफ़्तार से चल रहे है, जबकि केंद्र अपना सही योगदान नहीं दे रही है.

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने केंद्र सरकार की उड़ान ५.० योजना में बिलासपुर एयरपोर्ट को योजनामें शामिल करने की मांग दोहराई है. इसके लिए समिति ने सांसद अरुण साव से सक्रियता दिखने की मांग की है.

गौरतलब है कि ए ए आई ने उड़ान योजना के मापदंडो में फेर बदल कर एक एयरपोर्ट पर सप्ताह में ७ से अधिकलैंडिंग टेकऑफ होने पर एयरपोर्ट को “अंडर सेर्वेड” श्रेणी से बाहर कर दिया है। बिलासपुर एयरपोर्ट में केवल ८ लैंडिंग टेकऑफ है और व्यावहारिक रूप से एक ही फ्लाइट है. समिति सांसद ने बिलासपुर एयरपोर्ट को उड़ान ५.० का लाभ दिलाने की मांग की.

महा धरने में आगमन के क्रम से बद्री यादव, मनोज श्रीवास, अनिल गुलहरे, केशव गोरख, दीपक संतोष पीपलवा, रशीद बख्श, मनोज तिवारी, रवि बनर्जी, चंद्रप्रकाश जायसवाल, प्रकाश बहरानी,महेश दुबे, राकेश शर्मा, विजय वर्मा, किशोरी लाल गुप्ता, मोहन जायसवाल, रमा बघेल, समीर अहमद, रशीदबक्श, साबर अली, अमर बजाज, शेख अल्फ़ाज़, उमेश सिदार, अब्बास, अक़ील अली, बद्री प्रसाद कैवर्त,परसराम कैवर्त, मोहसिन अली, और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे.

close
Share to...