Bilaspur-Exam Form जमा करने कॉलेजो मे प्रक्रिया शुरू,इस तारीख तक जमा होंगे फॉर्म,देखे Notification

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।सत्र 2018-19 मुख्य परीक्षा फार्म भरने अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने Notification जारी कर दिया है। जिससे नियमित, स्वाध्यायी व भूतपूर्व छात्र छात्राएं ऑनलाइन पोर्टल पर परीक्षा फार्म जमा कर पाएंगे। इस साल एक लाख 80 हजार परीक्षार्थियों के शामिल होने का टारगेट है।परीक्षा विभाग ने वेबसाइट पर भी नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।छात्रों को परीक्षा फार्म भरने से पहले गाइडलाइन को अच्छी तरह से पढ़ना होगा।बता दे कि 1-12-2018 से 31-12-2018 तक बिना विलंब शुल्क के फॉर्म जमा होंगे। बिना विलंब शुल्क परीक्षार्थियों द्वारा ऑनलाइन भरे गए आवेदन पत्र हार्ड कॉपी प्रिंट कर जरूरी दस्तावेजो के साथ 1-12-2018 से 02-01-2019 तक जमा किए जा सकेंगे,दो सौ रुपये विलंब शुल्क के साथ एक जनवरी से 15 तक फार्म भर पाएंगे। 17 तक हार्डकॉपी जमा करनी होगी। 16 से 25 तक प्रतिदिन सौ रुपये के हिसाब से विलंब शुल्क लगेगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसी तरह हार्डकापी 16 से 28 तक जमा करने पर दो सौ रुपए अतिरिक्त व प्रतिदिन सौ रुपये देना पडेगा। विश्वविद्यालय अधिनियम, अध्यादेश व उपस्थिति को लेकर विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है। परीक्षार्थी आसानी से अवलोकन कर सकते हैं।

यह भी पढे-आम आदमी को मिली बड़ी राहत, घटे LPG सिलेंडर के दाम, जानें क्या होगा नया रेट

परीक्षा विभाग ने पीजी सेमेस्टर परीक्षा को लेकर भी समय सारणी घोषित कर दी है। 17 दिसंबर से शुरू होकर 9 जनवरी तक परीक्षा चलेगी। 40 से अधिक परीक्षा केंद्रों में दस हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। गोपनीय सामग्री का वितरण 15 से पहले कर लिया जाएगा। परीक्षार्थियों को निर्देश दिया गया है कि वे समय पर अपना प्रवेश पत्र ऑनलाइन अपलोड कर प्रिंट आउट लें।
Notification Online examination form Submission Annual Exam 2019 देखने के लिए यहाँ क्लिक करे- http://www.bilaspuruniversity.ac.in/PDF/2017/Notification%20Online%20examination%20form%20Submission%20Annual%20Exam%202019.pdf

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close