बिलासपुर हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने की लगातार बढ़ रहे किराए पर रोक लगाने की मांग

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।बिलासपुर हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के महा धरना आंदोलन आज भी जारी रहा।हवाई सुविधा के महाधरने में वक्ताओं ने कहा कि जो विमान सेवा बिलासपुर से अन्य शहरों के लिए शुरू की गई है उनकी टिकट का किराया अत्यधिक महंगा होता जा रहा है। जिसके कारण यात्रियों को असुविधा हो रही है। साथ ही बिलासपुर से जो विमान सेवाएं उड़ रही है उसमें यात्रियों की संख्या कम होती जा रही है। क्योंकि लगातार बढ़ रही टिकटों के दाम के कारण यात्री दूसरे हवाई अड्डों से टिकट ले रहे हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

क्योंकि उनके पैसे की बचत हो रही है।ऐसा प्रतीत होता है कि अलायंस एयर के द्वारा किसी साजिश के तहत बिलासपुर से उड़ने वाली विमानों का किराया महंगा होता है। हम लोग अभी कुछ दिन पहले कम यात्री होने के कारण बिलासपुर से भोपाल की उड़ान बंद होते देख चुके हैं। इसलिए हम लोग अलायंस एयर से यह मांग करते हैं कि किराया संतुलित रखा जाए।अन्य वक्ताओं ने आगे कहा कि बिलासपुर से अन्य महानगरों के लिए उड़ाने अति शीघ्र शुरू करना चाहिए। क्योंकि जिला ही नहीं रायगढ़, जांजगीर ,कोरबा, जशपुर, सरगुजा और गौरेला पेंड्रा मरवाही यहां पर रहने वाले सभी नागरिकों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए हमारी उड्डयन मंत्रालय से मांग है कि बिलासपुर से अन्य महानगरों के लिए सीधी उड़ान शुरू करनी चाहिए।

आज के कार्यक्रम में देवेंद्र सिंह, रघुराज सिंह, समीर अहमद, दीपक कश्यप ,मोहन जायसवाल, संजय पिल्ले, महेश दुबे, अनिल वर्मा, संत कुमार नेताम, विजय वर्मा ,किशोरी लाल गुप्ता, मनोज श्रीवास, नवीन वर्मा ,संतोष पीपलवा ,अभिषेक चौबे और सुदीप श्रीवास्तव उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close