Chhattisgarh

एयरक्राफ्ट की कमी के कारण Bilaspur हैदराबाद फ्लाइट विंटर शेड्यूल में शामिल नहीं 

बिलासपुर।Bilaspur से जगदलपुर होकर हैदराबाद तक प्रस्तावित एलाइंस एयर की उड़ान विंटर शेड्यूल में शामिल नहीं की गई है अर्थात वह फिलहाल नहीं चलेगी।हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के द्वारा इस संबंध में एलाइंस एयर से की गई बातचीत के आधार पर यह सामने आई है कि कंपनी के पास फिलहाल एयरक्राफ्ट उपलब्ध नहीं है जिससे यह उड़ान संचालित हो सके।

कंपनी के हैदराबाद बेस में केवल एक विमान है और वह पहले से ही दक्षिण भारत के शहरों को अपनी सेवा दे रहा है। इसे देखते हुए यह साफ दिखता है कि या तो कंपनी दिल्ली या अन्य बेस से एयरक्राफ्ट हैदराबाद भेजें या फिर यह उड़ान नहीं चल सकेगी।

गौरतलब है कि हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने पहले ही बिलासपुर से जलगांव होकर मुंबई के लिए प्रस्तावित एलाइंस एयर उड़ान पर यह बात बता दी थी कि विमान की उपलब्धता इस उड़ान के लिए बड़ी समस्या है।

परंतु बिलासपुर जगदलपुर हैदराबाद जिसे चालू करने के बारे में लगभग सारी सहमति हो चुकी थी उसका भी ना चलना बिलासपुर के लिए बहुत ही नुकसानदायक खबर है। बिलासपुर से हैदराबाद न केवल चिकित्सा कार्य के लिए लोग जाते हैं ।

बल्कि पूरे दक्षिण भारत जाने के लिए हैदराबाद एयरपोर्ट सबसे सुविधाजनक स्थल है। हैदराबाद से ही पूरे दुनिया में अंतरराष्ट्रीय उड़ाने भी होती है ऐसे में बिलासपुर से हैदराबाद की कनेक्टिविटी बहुत उपयोगी साबित होने वाली थी।

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने एक बार फिर राज्य सरकार से यह मांग की है कि वह बिलासपुर में हवाई सुविधा के विकास को केवल अलायंस एयर के भरोसे ना छोड़े बल्कि ओपन टेंडर के माध्यम से अन्य एयरलाइंस को भी आमंत्रित करें ।

गौरतलब है कि कंपनी के पास केवल 23 विमान है और उसमें से भी दो मेंटेनेंस में गए हुए हैं केवल 21 विमान के सहारे एलाइंस एयर पूरे देश में उड़ने संचालित कर रही है जबकि इंडिगो के पास ही 45 और स्पाइसजेट के पास 25 विमान है। इसके अलावा अन्य कंपनियां भी हैं जिनके पास बिलासपुर एयरपोर्ट में उतर सकते वाले विमान है। इन सभी को आमंत्रित करने से बिलासपुर को बेहतर सुविधा मिल सकेगी।

CGWALL NEWS

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close