Bilaspur IG हुए कोरोना संक्रमित, ट्विट कर दी जानकारी, संपर्क में आये लोगों से की ये अपील

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।कोरोना धीरे-धीरे अब सब पर अपना कहर बरपा रहा है. इसके चपेट में अब आम और खास लोग भी आने लगे हैं. कोरोना की चपेट में अब बिलासपुर आईजी रतन लाल डांगी आ गए है. कोरोना संक्रमित होने की जानकारी बिलासपुर आईजी रतन लाल डांगी ने खुद ट्वीट कर दी है. बिलासपुर आईजी ने ट्विट कर लिखा, “बुखार एवं जुकाम जैसे शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपने आप को आइसोलेट कर कल अपनी कोविड़-19 की जाँच कराई, जाँच में मेरी SARS-CoV-2 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैंने प्राथमिक उपचार प्रारम्भ कर दिया है. मेरे संपर्क में आने वालों से निवेदन है कि वे स्वयं को क्वारंटाइन करते हुए अपनी जाँच करा ले”.

Join Our WhatsApp Group Join Now

बता दे कि बिलासपुर जिले में सोमवार को 829 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसके बाद कुल मरीजों का आंकड़ा 30250 हो गया है. अच्छी बात यह है कि 24410 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 5576 है. कोरोना से अब तक 264 लोगों की मौत हो चुकी है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close