दिनदहाड़े 9 साल के बच्चे की किडनैपिंग..परिवार में लड़की देखने आये थे मेहमान,तभी किडनैपिंग की हुई वारदात

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर।रविवार को बिलासपुर में दिनदहाड़े किडनैपिंग का मामला सामने आया है।इस घटना से क्षेत्र में सनसनी का माहौल देखने को मिल रहा है।मिली जानकारी अनुसार सुबह 10 बजे के करीब जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में 9 वर्षीय बालक प्रियांशु नायक पिता पुनीत नायक घर से खेलने के लिए निकला हुआ था और काफी देर तक वापस घर नहीं लौटा तो परिजनों ने अपहरण होने की आशंका जाहिर करते हुए आसपास में तस्दीक शुरू की। जिसके बाद भी कोई सुराग नहीं मिला और खोजबीन जारी रखा था। किडनैपिंग की घटना को गंभीरता से लेते हुए परिजनों ने पचपेड़ी थाने पहुंचकर अज्ञात लोगो के खिलाफ किडनैपिंग का अपराध दर्ज कराया। इस संबंध में अपहृत बालक प्रियांशु नायक के पिता पुनीत नायक ने बताया कि आज उनकी बेटी को देखने के लिए अंबिकापुर जिले से रिश्तेदार आ रहे थे।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

जिसकी तैयारी को लेकर परिजन व्यस्त थे, इस बीच बालक प्रियांशु घर से खेलने के लिए बाहर निकला हुआ था और काफी देर तक घर नहीं लौटने पर चिंता होने लगी और काफी ढूंढने के बाद गांव के लोगों ने बताया कि तालाब के किनारे से नकाबपोश दो युवक प्रियांशु को अपने साथ लेकर गए हैं। जिस पर बिना देर करते हुए पचपेड़ी थाने में जुर्म दर्ज कराया गया है और संदेहीयों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की गई है।

इस मामले में संज्ञान लेकर आईजी रतनलाल डांगी बिलासपुर से तत्काल पचपेड़ी थाना पहुंचे और पुलिस अधिकारियों को सक्रिय किया। इस लुटेरे गिरोह को गिरफ्तार करने के लिए सायबर सेल सहित छ: टीम गठित किया गया है। वहीं पूरे क्षेत्र में नाकेबंदी की गई है और संदेहियों की धरपकड़ की कार्रवाई शुरू की जा चुकी है। इस मामले में बिलासपुर ग्रामीण एसपी संजय ध्रुव ने बताया कि अपहरण का मामला संगीन है, जिस पर पीड़ित परिजनों की शिकायत पर अपराधियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस घटना से जुड़े उन सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है, जल्दी अपराधियों को गिरफ्तार कर बेनकाब किया जाएगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close