Bilaspur नगर निगम मंगलवार से करने जा रहा स्वच्छता ही सेवा अभियान का आगाज
बिलासपुर- “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” की थीम पर नगर निगम बिलासपुर आज से शुरू करने जा रहा है अपने 15 दिवसीय “स्वच्छता ही सेवा” स्वच्छता पखवाड़े का आगाज।
अभियान के तहत 17 सितंबर को सुबह 9.30 बजे से हैप्पी स्ट्रीट और आसपास सफाई का विशेष अभियान चलाया जाएगा। श्रमदान के ज़रिए किए जाने वाले सफाई अभियान के दौरान पौधरोपण भी किया जाएगा जिसमें जनप्रतिधि, कर्मचारी समेत शहर के सरकारी,गैर सराकारी संगठन और आम नागरिक शामिल होंगे।
प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान नगरीय निकायों में “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” की थीम पर विभिन्न गतिविधियां संचालित की जाएंगी।
पखवाड़े के तहत बिलासपुर नगर निगम द्वारा भी अलग-अलग आयोजन किए जाएगा. 17 सितंबर को विशेष सफाई अभियान से इसकी शुरूआत की जाएगी और 2 अक्टूबर स्वच्छता दिवस के दिन पखवाड़े का समापन।
इस बीच अलग-अलग दिन निगम द्वारा स्कूलों एवं अन्य स्थानों पर ड्राइंग,पेंटिंग प्रतियोगिता क्विज प्रतियोगिता,सार्वजनिक स्थानों की जनभागीदारी से सफाई अभियान,सफाई मित्रों के लिए शिविर और शहर के सार्वजनिक स्थानों में जागरूकता के विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
“बिल्लू बिलासपुरिहा” की लांचिंग
स्वच्छता ही सेवा अभियान और स्वच्छता कार्य के लिए बिलासपुर नगर पालिक निगम द्वारा अपना शुभंकर “बिल्लू बिलासपुरिहा” बनाया गया है,जिसको आज लांच किया जाएगा।
इस लीग में मुख्य फोकस पब्लिक की जागरूकता और उनकी भागीदारी पर किया गया है। जिससे पूरे शहर को स्वच्छ बनाया जा सके। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाना और उन्हें स्वच्छता के कार्य में जोड़ना है।इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में हिस्सा लेकर आयोजन को सफल बनाने की अपील नगर पालिक निगम द्वारा की गई है।