कोविड मरीज़ों का मनोबल बढ़ाने बिलासपुर पुलिस की मुहिम “अनुभूति “…. अब तक एक हज़ार से अधिक लोगों से सीधा संवाद

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर । कोरोना संक्रमण के इस दौर में बिलासपुर पुलिस शहर में कानून व्यवस्था की स्थिति पर नियंत्रण के साथ ही कोविड संक्रमित आम लोगों का मनोबल बढ़ाने की दिशा में भी सकारात्मक कार्य कर रही है। ज़िसके लिए लोगों से सीधा संवाद कर अभियान अनुभूति के तहत उनकी बुनियादी ज़रूरतों को भी पूरा किया जा रहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

      बढ़ते कोविड-19 संक्रमण के बीच बिलासपुर पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के नेतृतव में अभियान “अनुभूति” प्रारंभ किया गया है ।  इसके अंतर्गत बिलासपुर पुलिस के द्वारा प्रतिदिन कोविड-19 संक्रमित नागरिकों से बातचीत कर उनकी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली जा रही है । उन्हें कॉविड संक्रमण से संबंधित जानकारी प्रदान की जा रही है एवं उनकी आवश्यकताओं के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है । प्राप्त जानकारी एवं आवश्यकता को उचित स्तर पर पूर्ण किए जाने का प्रयास भी किया जा रहा है । इस मुहिम का मुख्य उद्देश्य कोविड-19 पॉजिटिव लोगों से बात कर उन्हें इस बीमारी से लड़ने हेतु प्रोत्साहित करना है । ताकि वे दृढ़ता पूर्वक जानकारी के साथ इस बीमारी से लड़े और ठीक होकर और लोगों को भी प्रेरित कर सकें । पिुछले 23 अप्रैल से प्रारम्भ इस अभियान के तहत लगभग 1000 से अधिक  नागरिकों एवं पुलिस एवं शहीद परिवार के लगभग 150 से अधिक संक्रमित लोगों से बातचीत कर उनका मनोबल बढ़ाने का प्रयास किया गया है ।

close