Google search engine

तालाब में मिली लाश—पुलिस ने की मृतक की पहचान…आदतन शराबी था अशोक

आईके ऐलसेला,पुलिस अधीक्षक,बालोद (Balod),एमएल कोटवानी ,भारतीय पुलिस सेवा (IPS),Recruitment,process,begins,police department,chhattisgarh,cg police

cg_policeबिलासपुर—सीपत थाना क्षेत्र के बिटकुला तालाब में डूबने से ग्रामीण की मौत हो गयी है। लाश की पहचना बिटकुला निवासी अशोक धनवार के रूप में की गयी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Join WhatsApp Group Join Now

                             सीपत पुलिस को जानकारी मिली कि बिटकुला के तालाब में एक युवक की लाश मिली है। सूचना मिलते ही सीपत पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस को पंचनामा कार्रवाई में जानकारी मिली कि मृतक का नाम अशोक धनवार है। अशोक धनवार की उम्र करीब तीस साल है। एक दिन पहले तालाब में नहाने गया था। लेकिन घर नहीं लौटा…परिजनों ने उसकी तलाश भी की थी।

                           पुलिस के अनसुार मृतक आदतन शराबी था। शराब पीकर घर से बाहर रहता था। शायद नशे की हालत में तालाब नहाने आया। डूबने से उसकी मौत हो गयी। मौत के कारणों की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद होगी।

close
Share to...