बिलासपुर में इस तारीख से शुरू होगी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता

Chief Editor
3 Min Read

बिलासपुर। बिलासपुर में 3 से 6 अक्टूबर तक 21 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसमें कबड्डी 14 वर्ष से 17 वर्ष, बेसवाल 17 वर्ष से 19 वर्ष, कराते 14 वर्ष, 17, 19 वर्ष, क्रिकेट 14 वर्ष एवं हाॅकी 14 वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं की प्रतियोगिताएं होंगी। प्रतियोगिता के सुचारू आयोजन के लिए कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर द्वारा विभिन्न विभागों को दायित्व सौंपा गया है।सौंपे गए दायित्व में नगर निगम बिलासपुर को सभी खेल मैदानों व आवास स्थलों में शौचालय की साफ-सफाई विद्युत एवं वाटर टेन्कर की व्यवस्था, मच्छरोधी फाॅग स्प्रेयिंग की व्यवस्था जे.सी.बी. एक्सीवेटर रोलर द्वारा खेल मैदान में समतलीकरण का कार्य आवास स्थल के निकट सुलभ शौचालय की निःशुल्क उपलब्धता, प्रतिभागियों के आवास हेतु सामुदायिक भवन तिलक नगर एवं सामुदायिक भवन मगरपारा अम्बेडकर स्कूल के पीछे  निःशुल्क उपलब्ध कराना तथा बेसबाॅल प्रतियोगिता हेतु राजा रघुराज सिंह स्टेडियम उपलब्ध कराने का दायित्व सौंपा गया है।
इसी प्रकार एस.ई.सी.एल मुख्यालय के अध्यक्ष, सह-प्रबंधक निर्देशक द्वारा समापन अवसर पर खिलाड़ियो को पुरस्कार वितरण की व्यवस्था की जायेगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

एन.टी.पी.सी. सीपत के कार्यकारी निर्देशक समापन अवसर पर खिलाड़ियो एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह वितरण की व्यवस्था करेंगे। मृख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी को खेन मैदान एवं अवास स्थलों पर भ्रमण कर आवश्यक चिकित्सा की व्यवस्था उपलब्ध कराने का दायित्व सौंपा गया है। लोक निर्माण विभाग उद्घाटन स्थल एवं खेल मैदानो की समतलीकरण, स्थल साफ-सफाई एवं आवश्यक बेरीकेटिंग, विद्युत कनेक्शन, रोलर व्यवस्था, अधिक वर्षा की स्थिति में राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई का इनडोर हाॅल उपलब्ध कराएंगे एवं हाॅकी एस्ट्रोटर्फ मैदान में जल छि़डकाव की व्यवस्था करेंगे।

क्षेत्र परिवहन अधिकारी रेल्वेस्टेशन से अवास स्थलों तक खिलाड़ियों को लाने एवं वापसी हेतु स्टेशन पहुंचाने तथा खेल मैदान से  आवास स्थलों हेतु लाने ले जाने का दायित्व निर्वहन करेंगे। लोक स्वास्थ्य एवं यंात्रिकी विभाग फ्लेग पोल, पानी टेंकर, खाद्य नियंत्रक बिलासपुर खिलाड़ियो की भोजन व्यवस्था हेतु गैस सिलेण्डर उपलब्ध कराएंगे। पुलिस अधीक्षक आवास एवं खेल मैदानों पर सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस परेड मैदान में उद्घाटन समापन एवं प्रतियोगिता के दौरान तथा जेल बैण्ड दल के साथ जाने हेतु 1-4 का गार्ड उपलब्ध कराएंगे।

इसी तरह जनसंपर्क विभाग को प्रति दिवस आयोजित प्रतियोगिताओं के प्रचार प्रसार का दायित्व सौंपा गया है। जेल अधीक्षक उद्घाटन एवं समापन समारोह मार्च पास्ट हेतु बैण्ड दल उपलब्ध कराएंगे। वन विभाग बास बल्ली द्वारा खेल मैदान का बेरिकेट करेगा। विद्युत विभाग प्रतियोगिता अवधि के दौरान सम्पूर्ण विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करेगा। खेल एवं युवा कल्याण विभाग बैडमिंटन हाॅल, हाॅकी एस्ट्रोटर्फ मैदान, कबड्डी मैट एवं जिला खेल परिसर का इण्डोर हाॅल उपलब्ध कराएगा।

close