उपचुनाव-बिलासपुर तारबाहर में 12 बज़े तक 24 फ़ीसदी वोट पड़े

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर। वार्ड क्रमांक 29 संजय गांधी नगर में 20 दिसंबर को पार्षद पद के लिए उपचुनाव प्रारंभ हो गया है इस वार्ड में मतदान के लिए 8 बूथ बनाए गए हैं।मिली जानकारी अनुसार दोपहर 12 बजे तक 24.02 प्रतिशत मतदान हुआ है।जिसमें पुरुष- 946 व महिला 761।कुल 1707 वोट डाले गए।12 बजे तक 24.02 प्रतिशत वोटिंग हुई है।मतदान के लिए प्राथमिक शाला घोड़ा दाना कमरा नंबर 1 ,हायर सेकेंडरी स्कूल तारबहार कमरा नंबर 3, 4 और 5 तथा शासकीय मिडिल स्कूल कमरा नंबर 1, 2 ,3 और 4 शामिल है। 20 दिसंबर को सुबह 8:00 से शाम 5:00 बजे तक मतदान होगा इसके बाद 23 दिसंबर को सुबह 9:00 बजे से मतगणना होगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसी दिन परिणाम की घोषणा भी हो जाएगी। वोटरों को देखें तो मुस्लिम वर्ग के वोटरों की संख्या यहां अधिक है। बता दें कि मुख्य चुनाव में इस वार्ड से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शेख गफ्फार पार्षद निर्वाचित हुए थे। उन्होंने भाजपा के राजेश रजक को हराया था। उनके निधन के बाद इस वार्ड में उपचुनाव हो रहा है। इस बार भी भाजपा के प्रत्याशी राजेश रजक की है जबकि कांग्रेस ने स्वर्गीय से गफ्फार के भाई शेख असलम को टिकट दी है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close