Bilaspur:CIMS एनआईसीयू में भर्ती एक बच्चे की मौत,अफरा तफरी में एक शिशु गायब

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर। सिम्स में अभी कुछ घंटे पहले रेडियोलॉजी विभाग में जनरेटर कनेक्शन में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। जिसके चलते पीडियाट्रिक और आर्थोपेडिक के साथ एनआईसीयू में धुआं भर गया।लगी आग पर समय पर काबू पाया गया।धुआं भरने से पहले सिर्फ प्रबंधन ने समय रहते सभी बच्चों को सिम्स के पास निजी चिकित्सालय में शिफ्ट कर दिय। इस बीच खबर मिली कि आग लगने के बाद धुआं भरने से एन आई सी यू में भर्ती एक शिशु की मौत हो गई। जिसके कारण सिम्स में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सीजीवालडॉटकॉम के whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

सिम्स के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने बताया कि बच्चे की मौत बीमारी से हुई है क्योंकि धुआं भरने से पहले ही सभी बच्चों को सुरक्षित जगह शिफ्ट कर दिया गया था।

उन्होंने बताया कि एनआईसीयू में दो बच्चे गंभीर हालत में भर्ती थे।जिन्हें उनके परिजनों ने निजी निजी चिकित्सालय से लाकर भर्ती किया था। इनमें से एक बच्चे को गंभीर सेप्टीसीमिया बीमारी थी ।उसकी हालत पहले से ही काफी नाजुक थी। इसी बीच सभी बच्चों को शिफ्ट किया गया। लेकिन सेप्टीसीमिया से पीड़ित बच्चे को नहीं बचाया जा सका। इधर जानकारी यह भी मिल रही है कि धुंआ भरने के दौरान एक बच्चा गायब हो गया है बच्चे की तलाश की जा रही है।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close