Bilaspur:CIMS के रेडियोलॉजी विभाग में शॉर्ट सर्किट से लगी आग,सभी बच्चे सुरक्षित,शिशु भवन में हुए शिफ्ट

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर।मंगलवार सुबह 11 बजे सिम्स की रेडियोलॉजी विभाग में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।वार्ड में करीब चालीस बच्चे भर्ती थे।मिली जानकारी अनुसार आग पर काबू पा लिया गया है।आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। शॉर्ट सर्किट की घटना जनरेटर के कनेक्शन में हुई थी। इसके पहले आग फैलती पाती फायर एक्सटेंशन के सहयोग से काबू पा लिया गया।शॉर्ट सर्किट के बाद आग के धुए आर्थोपेडिक पेडियाट्रिक और  वार्ड में भी धुआं भरने लगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मैंन्यूल सिलेंडर से आग बूझाने की कोशिश की गई। लेकिन, आग काबू में नहीं आ रही थी। फिर, फायर ब्रिगेड को सूचना भेज गई। कुछ देर में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। है।घटना की खबर मिलने पर जिला और पुलिस प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंच गए हैं।बच्चों को देखने नगर विधायक शैलेश पांडे सिम्स के बाद शिशु भवन जा रहे हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close