बिल्हा तहसीलदार सस्पेंड…जमीन की अफरा-तफरी पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने किया निलंबित

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर ।छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बिल्हा तहसीलदार सत्यपाल राय को निलंबित कर दिया है। इसकी जानकारी उन्होंने बिलासपुर में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान दी।उन्होंने बताया कि कल शाम को मीडिया के जरिए उन्हें खबर मिली थी कि 26 एकड़ सरकारी जमीन को बिल्हा तहसीलदार ने कुछ व्यापारी और अन्य लोगों के नाम कर दिया है ।इस जमीन का नामांतरण करके मुआवजा भी ले लिया गया है। जिस जमीन की अफरा-तफरी की गई है , उस पर से नेशनल हाईवे गुजरता है ।जिसमें बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की जानकारी मिलने के बाद मंत्री ने यह कार्यवाही की है।देश प्रदेश की ताजातरीन खबरों से अपडेट रहने हमारे व्हाट्सएप न्यूज़ ग्रुप से जुड़े,यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

एक सवाल के जवाब में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बताया कि 26 एकड़ सरकारी जमीन की अफरातफरी के मामले में उन्होंने कल शाम ही एसडीएम ,तहसीलदार और बिलासपुर कलेक्टर से चर्चा की। पहली नजर में पाया गया कि बिल्हा तहसीलदार ने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर जमीन का न केवल नामांतरण- हस्तांतरण किया है, बल्कि उसने करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार भी किया है। मामले मैं इस मामले में जांच का आदेश जिला कलेक्टर ने दिया है ।

जांच पूरी होते ही जल्द ही इस मामले का सच सामने आ जाएगा। जयसिंह अग्रवाल ने यह भी बताया कि बिलासपुर जिले में इस तरह का मामला एक नजीर के रूप में सामने आया है। इस नजीर को देखते हुए प्रदेश स्तर पर कार्यवाही की जाएगी ।हो सकता है अन्य स्थानों पर भी इस तरह की गड़बड़ी की गई हो ।अब सरकारी जमीन पर नजर रखी जाएगी और ऐसे मामले में जो भी जिम्मेदार होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close