BJP से ज्योतिरादित्य सिंधिया राज्यसभा चुनाव जीते,MP में BJP को 2, कांग्रेस 1… राजस्थान में भाजपा को मिली सिर्फ एक सीट

दिल्ली। मध्य प्रदेश में हुए राज्यसभा चुनाव का परिणाम आ चुका है. मध्य प्रदेश में एक सीट पर कांग्रेस को जीत मिली है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खाते में दो सीट गई हैं. बीजेपी की ओर से ज्योतिरादित्य सिंधिया राज्यसभा चुनाव जीत चुके हैं. मध्य प्रदेश में राज्यसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने दो सीटों पर जीत हासिल की है. इनमें कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी राज्यसभा चुनाव में जीत मिली है. इसके अलावा बीजेपी की ओर से सुमेर सिंह सोलंकी को भी चुनाव में जीत मिली है.सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
वहीं कांग्रेस के खाते में मध्य प्रदेश से एक राज्यसभा सीट गई है. कांग्रेस की तरफ से दिग्विजय सिंह ने राज्यसभा चुनाव में जीत दर्ज की है. मध्य प्रदेश में तीन राज्यसभा सीटों के लिए वोट डाले गए. यहां कुल चार उम्मीदवार मैदान में थे. बीजेपी और कांग्रेस ने दो-दो उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा था.
Congratulations to Congress national general secretary KC Venugopal ji and Neeraj Dangi ji for winning #RajyaSabhaElections from #Rajasthan. It is a victory of the ideology, policies and programmes of Congress Party under the leadership of CP Smt. #SoniaGandhi ji.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 19, 2020
राज्यसभा की तीन सीटों के लिए मध्य प्रदेश में बीजेपी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी को उम्मीदवार बनाया था. दोनों ने ही इस चुनाव में जीत हासिल की है. वहीं कांग्रेस से दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया राज्यसभा उम्मीदवार थे. हालांकि इसमें सिर्फ दिग्विजय सिंह ही जीत हासिल कर सके.
- IMD Alert -बारिश के कारण बढ़ी सर्दी,इन राज्यों के लिए मुश्किल भरे अगले 12 घंटे, यहां पढ़ें मौसम अपडेट
- DA Hike- कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा, फिर भी कर्मचारी संघ नाराज
- February 2023 Festivals: फरवरी के प्रमुख व्रत-त्योहार
- Petrol Price- दोहरी मार! आटे की कमी के बीच 35 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल, 250 रुपये प्रति लीटर हुआ रेट
- IMD Alert- राजधानी में तेज हवाओं के साथ बारिश, जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल