BJP सांसद ने भी खोला मोर्चा,कहा-2 अप्रैल के बाद बढ़ गए हैं दलितों पर अत्याचार

Shri Mi
3 Min Read

Bjp, Mp, Udit Raj, Dalit, Tortur, Bharat Bandh,भोपाल।भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद उदित राज ने कहा है कि दलित आंदोलन के बाद से पूरे देश में दलितों पर अत्याचार बढ़ गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर इसे रोकने को कहा है।दरअसल 2 अप्रैल को एससीएसटी कानून में सुप्रीम कोर्ट के किए बदलाव के विरोध में पूरे देश में दलित संगठनों ने आंदोलन किया था और भारत बंद का आह्वान किया था।इस प्रदर्शन के बाद बीजेपी के दलित सांसद उदित राज ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है, ‘2 अप्रैल के विरोध प्रदर्शन के बाद दलितों पर बड़ी संख्या में अत्याचार किए जा रहे हैं।’उन्होंने लिखा, ‘बाड़मेर, जालोर, जयपुर, ग्वालियर, मेरठ, बुलंदशहर, करोली और अन्य जगहों के लोगों पर न केवल सवर्ण बल्कि पुलिस भी बिना वजह मारपीट हो रही है।’

बीजेपी सांसद ने यह भी आरोप लगाया है कि ग्वालियर में उनके खास कार्यकर्ता को टॉर्चर किया गया जबकि उसने कुछ गलत नहीं किया है।उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘इस तरह की खबरें आ रही हैं, जिन दलितों ने 2 अप्रैल के प्रदर्शन में हिस्सा लिया था उन्हे टॉर्चर किया जा रहा है और यह बंद होना चाहिए।’हालांकि इस दौरान उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन उन्होंने इस दौरान केंद्र पर निशाना साधा है।

बता दें कि इससे पहले भी उदित राज ने डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम में ‘रामजी’ जोड़ने के उत्तर प्रदेश सरकार के कदम को गलत बताया था।वहीं एससीएसटी एक्ट में सुप्रीम कोर्ट के संशोधन के बाद उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा था, ‘यह निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण है, इसके गंभीर नतीजे देखने को मिलेंगे।’हालांकि केंद्र सरकार के खिलाफ बोलने वाले उदित पहले दलित सांसद नहीं हैं। इससे पहले बीजेपी की बहराइच से दलित सांसद सावित्री बाई फुले भी कानून को लेकर केंद्र की मंशा पर सवाल उठा चुकी है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close