भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की मनाई जयंती

Shri Mi
2 Min Read

रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी ) दो अक्टूबर को राष्ट्रीय उत्सव के रूप में लाल बहादुर शास्त्री एवं महात्मा गांधी जयंती मनाई जाती है। इस अवसर पर आज भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के सरगुजा संभाग प्रभारी एवं नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल के नेतृत्व में महामाया चौक पर स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

Join Our WhatsApp Group Join Now

वही रामानुजगंज नगर पंचायत मे कार्यरत स्वच्छता कार्य में लगे हुए महिलाओं एवं पुरुषों को अंग वस्त्र(साल) भेंट कर उनका सम्मान किया गया। वही बायो वयोवृद्ध सेवानिवृत्त शिक्षकों में धनंजय पाठक,आर एस तिवारी के साथ रामचंद्र सिंह यादव एवं रमाशंकर दुबे सहित अन्य वृद्ध जनों को अंग वस्त्र और साल भेंट कर उनका सम्मान कर उनसे आशीर्वाद लिया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रमन अग्रवाल ने कहा कि हमारे देश के महापुरुषों को याद करने एवं उनके द्वारा देश के लिए उत्तम सीख जो हमें दिया है उसको याद करने का मौका मिला है।

हम लोगों को चाहिए कि उनके दिए गए सीख को अनुसरण करते हुए जीवन में प्रगति के मार्ग पर चले यही हमारी कामना है। आगे उन्होंने कहा कि स्वच्छता कर्मियों के सहयोग से ही नगर को स्वच्छ बनाए रखने में हम लोग सफल हो रहे हैं इसलिए उनका उत्साहवर्धन हेतु आज उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुभाष केसरी नगर पंचायत के पार्षद राजेश सोनी मुकेश जयसवाल विजय रावत सहित वरिष्ठ नागरिक अशोक केसरी अशोक जैन प्रमोद केसरी महेश अग्रवाल सुमित गुप्ता बालकेश प्रजापति डॉ राकेश गुप्ता अजय केसरी के साथ-साथ बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close