BJP ने 59 उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान, यहां देखें पूरी लिस्ट

Shri Mi
2 Min Read

उत्तराखंड विधान सभा चुनाव (Uttarakhand) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 59 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने अपने 59 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट को जारी कर दिया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) खटीमा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.

Join Our WhatsApp Group Join Now

बीजेपी  ने अपने 10 विधायकों का टिकट काट दिया है. दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में उत्तराखंड उम्मीदवारों की पहली सूची पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने जारी की. अरुण सिंह ने कहा कि पार्टी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को खटीमा और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को हरिद्वार से चुनाव लड़ाने का फैसला किया है.

कौन कहां से लड़ेगा चुनाव?

उत्तराखंड विधानसभा चुनावों के लिए मसूरी से गणेश जोशी, श्रीनगर से धन सिंह रावत, यमुनोत्री से केदार सिंह रावत, नरेंद्र नगर से सुबोध उनियाल, विकास नगर से मुन्ना सिंह चौहान, चौबट्टाखाल से सतपाल महाराज, सितारगंज से सौरभ बहुगुणा को बीजेपी ने उतारा है.

हरक सिंह रावत के करीबी को टिकट

नैनीताल से सरिता आर्य, सोमेश्वर से रेखा आर्य, सल्ट से महेश जीना और यमकेश्वर से रेणु बिष्ट को बीजेपी ने उम्मीदवार घोषित किया है. बीजेपी ने हाल ही में मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए गए हरक सिंह रावत के करीबी विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ’ को रायपुर से पार्टी का उम्मीदवार बनाया है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close