वार्ड पार्षद उपचुनाव के लिए बीजेपी ने शुरू की तैयारी, दक्षिण मंडल की मीटिंग में हुई चर्चा, सरकार की नाकामियों को जनता के बीच लेकर जाएगी पार्टी

Chief Editor
6 Min Read

बिलासपुर । सोमवार को भाजपा कार्यालय करबला रोड में भारतीय जनता पार्टी दक्षिण मंडल की कार्यसमिति, समस्त मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, मंडल में निवासरत प्रदेश जिला मंडल के समस्त पदाधिकारी, कार्यकर्ता वार्ड प्रभारी एवं जनप्रतिनिधि सहित कार्य समिति के सदस्यों की आवश्यक बैठक आहूत की गई ।
कार्यसमिति बैठक में सर्वप्रथम भारत माता पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन कर बैठक की शुरुआत की गई । मंडल के अध्यक्ष जुगल ने कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को कहा कि जिला कार्यसमिति की बैठक में विगत दिनों दिए गए कार्यों एवं पूर्व में निष्पादित कार्यों की जानकारी कार्यसमिति बैठक में मंडल अध्यक्ष के द्वारा रखी गई ।
दक्षिण मंडल संगठन प्रभारी पूर्व एल्डरमैन मनीष अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं की कामकाजी बैठक में कहा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के उपरांत प्रदेश एवं जिला कार्यसमिति में बताए गए एवं निर्देशिका के अनुसार पूर्व के कार्य की संगठन की दृष्टि से जो कार्यक्रम या कार्य अधूरे हैं । उसे हम लोग निर्धारित समय के अंदर पूर्ण करें । क्योंकि आने वाला समय काफी अहम और दिन प्रतिदिन व्यस्तता बढ़ती चली जाएगी क्योंकि संगठन की संरचना मूल काम बुथ से लेकर पन्ना प्रभारी तक के मूल दायित्व की करनी है । सरल पोर्टल ,डाटा एंट्री फॉर्म, 25 दिसंबर तक विधानसभा वार शक्ति केंद्र प्रभारी संयोजक सहसंयोजक की बैठक 5 दिसंबर तक विधानसभा स्तर का प्रशिक्षण शिविर आगामी 15 दिसंबर से 25 दिसंबर तक प्रशिक्षण शिविर पन्ना प्रमुख गठन 6 अप्रैल तक भारतीय जनता पार्टी के सातों मोर्चा की संयुक्त प्रदेश कार्यसमिति बैठक 19 दिसंबर तक यह सभी कार्य प्रदेश एवं जिला स्तर के नेताओं एवं मार्गदर्शकों की उपस्थिति में संपन्न होना है । भारतीय जनता पार्टी के मार्गदर्शक रहे पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म जयंती 25 दिसंबर को प्रत्येक बूथ में मनाई जाएगी आजादी के 75 वी वर्षगांठ अमृत महोत्सव के रूप में कार्यक्रम आयोजन एवं संगठन के अनेकों कार्यक्रम संपन्न किए जाने हैं ।
मंडल प्रभारी ने समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से विशेष आह्वान करते हुए निवेदन भी किया कि वर्तमान समय में एक उपचुनाव बिलासपुर नगर पालिक निगम के रिक्त वार्ड वार्ड क्रमांक 29 संजय गांधी नगर तार बहार परी क्षेत्र का चुनावी घोषणा हो चुकी है । इसी परिपेक्ष्य में विगत दिनों वार्ड क्रमांक 29 परिक्षेत्र में वार्ड की बैठक भी आयोजित की गई थी । पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया भी चयन समिति के द्वारा की जानी है । नामांकन एवं मतदान का कार्य समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को पूरी लगन मेहनत और निष्ठा के साथ जिम्मेदारी पूर्वक निभाना है ।क्योंकि दक्षिण मंडल के अंतर्गत उपचुनाव रिक्त वार्ड में होना है ।प्रत्याशी के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल छाप को देखकर हम सभी को पूरे जोश और उमंग के साथ वर्तमान नगर निगम सरकार शहर सरकार की नाकामियों एवं वार्ड एवं वार्ड वासियों की वास्तविक समस्या से जनता को अवगत करा कर कर्मठता और लगन के साथ भारतीय जनता पार्टी के वार्ड पार्षद प्रत्याशी को विजय श्री दिलाना है।
बैठक में अपने विचार रखते हुए महिला आयोग की पूर्व अध्यक्षा श्रीमती आर विभा राव ने संगठन एवं संगठन में कार्यकर्ताओं का महत्व एवं उनके कार्यों के साथ-साथ विशेष रूप से महिला मोर्चा की अहम जिम्मेदारी के संबंध में विस्तृत रूप से बताया महिलाओं एवं महिला मोर्चा को भारतीय जनता पार्टी केंद्र की सरकार मोदी के द्वारा दी जाने वाली सुविधा चाहे वह दलित वर्ग हो मध्यमवर्ग हो या अन्य सामाजिक स्तर पर किए जा रहे कार्यों एवं सुविधाओं का प्रचार प्रसार महिला बहनों को घर-घर जाकर करना है ।साथ ही साथ छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार का छलावा झूठे वायदे खोखले ढकोसला वायदे छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की विफलता इन सभी बातों को जनता के बीच लेकर जाना है।
बैठक में मुख्य रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष किशोर राय, मुर्तजा वनक, अमरजीत सिंह दुआ, बेनि गुप्ता, मनीष अग्रवाल, महेश चंद्रिकापुरे, धीरेंद्र केसरवानी, जुगल अग्रवाल, अमित तिवारी, नारायणगोस्वामी, श्रीमती शोभा कश्यप, श्रीमती मंजुला सिंह, प्रमोद सिंह, मोनू रजक , मनोज कश्यप, जितेंद्र अंचल, प्रशांत कश्यप, सिकंदर खान ,कमल छाबड़ा ,पार्षद लक्ष्मी साहू, दीपशिखा यादव, रीना गोस्वामी, सरिता कॉमेडौ ,मीना गोस्वामी, कविता वर्मा, नीता साहू ,नीलम जयसवाल ,आशा निर्मलकर ,वंदना तिवारी, मीनाक्षी बोमारडे, कैलाश गुप्ता, ओंकार केसरवानी, नीरज निर्मलकर, गोपाल यादव ,राजेश बंजा,रे छोटेलाल महिलांगे ,लक्ष्मीनारायण टंडन ,अभिजीत मित्रा, आयुष मेहता ,वरुण दास ,संजय चौहान, तनुज वोहरा, महेंद्र जयसवाल ,अंकित गुप्ता ,जवाहर बांध कर, ज्ञान सिंह बंदे ,सचिन गुप्ता, ऋषि उपाध्या,य गिरधारी लाल अग्रवाल, सतीश पांडे, मुस्ताक, परेश गुप्ता ,जूलिया मशीह ,अभिषेक राज, मधुसुधन राव ,नवीन मशीह, राजेश रजक, इमाम हसन ,चंद्रशेखर बिनकर ,मनीष गुप्ता सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे
TAGGED:
close