BJP ने जारी की अपनी छठी लिस्ट,चुनाव नहीं लड़ेगी आनंदीबेन पटेल

    BJP, Bilaspur Municipal Corporation Election,bjp,launches,campaign,theme song,party,focuses,phir ek baar modi sarkar,gujrat, election, 2017, bjp

    gujrat, election, 2017, bjpनईदिल्ली।गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की छटी लिस्ट जारी कर दी। इस आखिरी लिस्ट में पूर्व सीएम आनंदीबेन पटेल का नाम नहीं है। आनंदीबेन पटेल पटेल समुदाय से आती हैं। इस आखिरी लिस्ट में बीजेपी के 34 उम्मीदवारों के नाम हैं।मोदी के पीएम बनन के बाद गुजरात की कमान आनंदीबेन पटेल को सौंपी गई थी। उन्हें के समय में गुजरात में पाटीदार आंदोलन के लिए हार्दिक पटेल ने आंदोलन शुरु किया था। उनके सीएम रहते गौरक्षकों के हमले का मामला भी काफी गरमाया था। जिसके बाद उनकी विजय रुपाणी को सीएम बनाया गया।आनंदीबेन पटेल की जगह भूपेंद्र पटेल को घाटलोदिया सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। अमित शाह की सीट नारनपुरा से कौशिक भाई पटेल को टिकट दिया गया है। ये दोनों सीट अहमदाबाद की हैं।
    डाउनलोड करें CGWALL News App और रहें हर खबर से अपडेट
    https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cgwall

    Join WhatsApp Group Join Now

    close