कोविड प्रभावित मरीजों और परिजन की मदद के लिए BJP का हेल्पडेस्क 2 मई से शुरू होगा, युवा मोर्चा की टीम को भी मिली जिम्मेदारी

Shri Mi
4 Min Read
BJP, Bilaspur Municipal Corporation Election,bjp,launches,campaign,theme song,party,focuses,phir ek baar modi sarkar,gujrat, election, 2017, bjp

बिलासपुर।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व की कार्य योजना अनुसार बिलासपुर जिले में छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, सांसद अरूण साव,, मस्तूरी विधायक डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पाण्डेय के मार्गदर्शन में भारतीय जनता पार्टी जिला बिलासपुर द्वारा बिलासपुर जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्ति एवं उसके परिवार के सहायतार्थ भाजपा कार्यालय बिलासपुर में 2 मई रविवार को प्रातः 8 बजे से सहायता केन्द्र प्रारंभ किया जा रहा है जिसमें 24×7 अवधी में लेड लाईन नम्बर 07752-470670 पर फोन करके कोरोना संक्रमित व्यक्ति व उनका परिवार चिकित्सकीय सुविधा एवं अन्य आवश्यक सुविधा के लिए फोन करके सहायता हेतु जानकारी दे सकेगा, उसकी सहायता भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता करेंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में कोरोना की भयावह स्थिति है जिसमें बिलासपुर जिला भी अछूता नही है जब से बिलासपुर जिला सहित छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण बढ़ना प्रारंभ हुआ तभी से भारतीय जनता पार्टी के मोर्चा प्रकोष्ठ सहित सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता व्यक्तिगत् रूप से कोरोना संक्रमित व्यक्ति एवं परिवार की जरूरत के हिसाब से निरंतर सहायता करते आ रहे है, लेकिन कोरोना की बढ़ती गति को देखते हुए कोरोना संक्रमित व्यक्ति एवं परिवार की और अधिक सहायता की जा सके इसलिए भारतीय जनता पार्टी जिला कोरग्रुप के निर्णयानुसार भाजपा कार्यालय बिलासपुर में दिनांक 2 मई रविवार से प्रातः 8 बजे से 24×7 हेल्प डेस्क प्रारंभ किया जा रहा है जिसका लेड लाईन नम्बर 07752-470670 है।

भाजपा कार्यालय बिलासपुर में प्रारंभ किये जा रहे सहायता केन्द्र (हेल्प हेस्क) में भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष निखिल केशरवानी एवं युवा मोर्चा के संगठन प्रभारी दीपक सिंह, कोमल सिंह ठाकुर के नेतृत्व में युवा मोर्चा के रोशन सिंह, रितेश अग्रवाल, अनमोल झा, नरेन्द्र यादव, मोनू रजक, देवेश खत्री, गगन छाबड़ा, ऋषभ चतुर्वेदी, महर्षि बाजपेयी, दीपक शर्मा, हरिकेश गुप्ता सहित युवा मोर्चा के और भी कार्यकर्ता अलग-अलग समय पर प्रतिदिन 24 घंटे भाजपा कार्यालय बिलासपुर में स्थापित सहायता केन्द्र के नम्बर पर उपस्थित रहेंगे एवं सहायता केन्द्र में आने वाले फोन कॉल पर आवश्यकतानुसार सहायता करेंगे व भारतीय जनता पार्टी जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ के डॉक्टर सदस्य भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश संयोजक डॉ.राघवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में चिकित्सकीय परामर्श एवं कोरोना संक्रमित व्यक्ति या परिवार की सहायता हेतु सहायता केन्द्र के नम्बर के माध्यम से उपलब्ध रहेंगे।

छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, सांसद अरूण साव,, मस्तूरी विधायक डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पाण्डेय एवं जिला महामंत्री घनश्याम कौशिक, मोहित जायसवाल ने बिलासपुर जिले में होने वाले कोरोना संक्रमित व्यक्तियों एवं उनके परिवार को आस्वस्थ किया है कि कोरोना संक्रमण के कारण संकट की घडी में भारतीय जनता पार्टी जिला बिलासपुर के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता आपकी सहायता करने हेतु हर समय उपलब्ध रहेंगे एवं कोरोना संक्रमित व्यक्ति या उसका परिवार भाजपा कार्यालय बिलासपुर में स्थापित सहायता केन्द्र के नम्बर 07752-470670 पर फोन करता है तो उसकी आवश्यकतानुसार सहायता करने का प्रयास करेंगे।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close