“राम और रामायण पर BJP कर रही है राजनीति”,CM बघेल बोले – अमिताभ बच्चन ने की छत्तीसगढ़ की तारीफ, गर्व की बात

Shri Mi
1 Min Read

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायगढ़ के दौरे पर है, जहां वो खरसिया में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने अमिताभ बच्चन के पत्र को लेकर कहा कि… “अमिताभ जी को बहुत धन्यवाद, छत्तीसगढ़ के प्रयासों की उन्होंने प्रशंसा की ये छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है”।

Join Our WhatsApp Group Join Now

वहीं राम और रामायण पर हो रही राजनीति और बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर सीएम ने कहा कि “बृजमोहन अग्रवाल अपने घर की शादी में ध्यान दें इधर उधर की बात न करें। रामायण बहुत बड़ा ग्रंथ हैं उसमे बहुत सारी बातें लिखी है, आप एक चौपाई भी लेकर चले तो आपका जीवन सफल हो जाएगा।

बीजेपी के कितने नेता है जो अपने मां बाप का पैर छूते हैं, अपने माता पिता को सम्मान देते हैं। रामायण की अच्छी बातों को स्वीकार करना चाहिए। ये राजनीति कर रहे।योगी आदित्यनाथ रामचरित मानस की प्रतियां जलाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे।बीजेपी को राम नाम से कोई मतलब नहीं ये सिर्फ वोट की राजनीति कर रहे। बृजमोहन अग्रवाल ने राम वन पथ गमन पर कोई काम नहीं किया।बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बिगाड़ने का काम किया”

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close