Chhattisgarh

BJP सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सौरभ चंद्राकर की गिरफ्तारी मामले में कड़ी कार्रवाई की बात कही

छत्तीसगढ़ के रायपुर से BJP सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सौरभ चंद्राकर की गिरफ्तारी मामले में कड़ी कार्रवाई की बात कही है।

BJP सांसद ने कहा कि महादेव सट्टा ऐप के अंतर्राष्ट्रीय रैकेट ने छत्तीसगढ़ के और देश के लाखों नौजवानों को बर्बाद किया है। उसके मास्टरमाइंड को पकड़ाना बहुत जरूरी है। उन्होंने पैसा कमाने के चक्कर में युवाओं का भविष्य बर्बाद करने का काम किया है। मैं चाहूंगा कि पुलिस जल्द से जल्द जितने भी अपराधी हैं, उनको गिरफ्तार कर कर भारत लाए और उनको कड़ी से कड़ी सजा मिले।

उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने जाल बिछाकर छत्तीसगढ़ के लोगों का शोषण किया, यहां के नौजवानों को बर्बाद किया, उनके खिलाफ कांग्रेस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पिछले एक साल में भाजपा सरकार में कार्रवाई तेज हुई है। कांग्रेस पार्टी को बेबुनियाद आरोप लगाने की बजाय तथ्यों पर बात करना चाहिए।

महादेव सट्टा ऐप के सरगना सौरभ चंद्राकर को दुबई में हिरासत में लिया गया था, इसके बाद अब सारी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं और उम्मीद है कि अगले 10 दिन में उसे भारत ले आया जाएगा।

महादेव सट्टा ऐप के तार नोएडा से भी जुड़े हुए हैं और यहां पर हुई बड़ी कार्रवाई के बाद सारे दस्तावेज ईडी को सौंपे गए थे। इस मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी हुई थी और महज डेढ़ महीने में ही 400 करोड़ रुपये के ट्रांजैक्शन का पता नोएडा पुलिस ने लगाया था।

माना जा रहा है कि नोएडा पुलिस से मिले इनपुट और कार्रवाई के चलते ही इस मास्टरमाइंड पर शिकंजा कसा जा सका है। नोएडा के थाना सेक्टर-39 पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग फ्रॉड करने वाले गैंग का पर्दाफाश करने के बाद सौरभ चंद्राकर के एक अहम साथी सचिन सोनी को 10 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था। यह वह शख्स है जो गैंग के अन्य लोगों से सौरभ चंद्राकर की डील करवाता था।

CGWALL NEWS

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close