9 को CG आएंगे JP Nadda,पूर्व नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा–2023 में कांग्रेस की…….

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 9 सितंबर को छत्तीसगढ़ आएंगे, वे बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे. साथ ही संगठन के कामकाज की समीक्षा करेंगे. मिशन 2023 की रणनीति पर भी चर्चा की जाएगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा आरएसएस की समन्वय बैठक में भी शामिल होंगे.भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में 40 हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं को जुटाने की तैयारी चल रही. पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद जेपी नड्डा पहली बार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं, जिनका भव्य स्वागत करने की तैयारी की जा रही. राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को लेकर कांग्रेस ने जो तंज कसा है उस पर कौशिक ने कहा, सीखने के लिए छग आने की आवश्यकता नहीं है. जिस प्रकार कांग्रेस सरकार चल रही है, उनकी आर्थिक माली हालत पूरा देश देख रहा है. राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस की आज क्षेत्रीय पार्टी से बदतर स्थिति हो गई है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

कौशिक ने कहा, अधिकांश बडे प्रदेशों में कांग्रेस मुख्य मुकाबले में नहीं है. कहीं तीसरे और चौथे नंबर पर हैं और क्षेत्रीय दलों के साथ मजबूरी में समझौता कर रहे. कांग्रेस लगभग सीमट गई है. राष्ट्रीय अध्यक्ष के आने से कार्यकर्ताओं को उर्जा मिलेगी और 2023 में कांग्रेस की विदाई तय है, इस बात से कांग्रेसी विचलित हैं.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close