निगम- मंडलों में हुई नियुक्ति का बीजेपी ने काले कपड़े पहन कर किया विरोध

Shri Mi
2 Min Read

Chhattisgarh भाजपा ने निगम, मंडलों में की गई नियुक्तियों का काले कपड़े पहन कर विरोध किया है। काले कपड़े पहन कर भाजपा महामंत्री केदार कश्यप, लता उसेंडी और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने संयुक्त पत्रकार वार्ता की।एकात्म परिसर में हुई चर्चा में नेताओं ने आरक्षण की कटौती के लिए जिम्मेदार के पी खांडे को अजा आयोग का अध्यक्ष बनाये जाने पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि दीवाली का तोहफा नहीं बल्कि आदिवासी समाज का अपमान है। सरकार ने के पी खांडे को पुरस्कृत किया है। खांडे ने ही याचिका लगा कर आदिवासी समाज का आरक्षण कम कराने का काम किया।कांग्रेस समाज को आपस मे लड़ाने का काम कर रही है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

उन्होंने कहा कि इसके पहले पिछड़ा वर्ग का आरक्षण कम कराने वाले कुणाल शुक्ला को पद दिया गया था।कांग्रेसी अंग्रेजों के वंशज हैं इसलिए फुट डालो शासन करो की नीति पर चल रही है। कांग्रेस एक तरफ तो नौटंकी कर रही है वही दूसरे तरफ ऐसे याचिकाकर्ताओं को पद दे रही है। आरक्षण के मामले में सरकार ने बड़ी साजिश की है, क्योंकि याचिका कर्ता और बचाव पक्ष(सरकार) दोनों एक थे। पहले रिस्पॉन्डर (बचाव पक्ष) आरक्षण कटौती नहीं चाहता था, लेकिन भूपेश सरकार में बचाव पक्ष और याचिका कर्ता दोनों एक हो गए हैं।

भाजपा नेताओं ने कहा कि पिटीशनर और रिस्पॉन्डर दोनों एक थे एक मत हो कर काम किया। इसलिए आरक्षण 32 प्रतिशत से घट कर 20 प्रतिशत हो गया। इसलिए कांग्रेस जिम्मेदार है। अजा आयोग का अध्यक्ष बना कर के पी खांडे को उस बात का पुरस्कार दिया गया है। निगम मण्डल में नियुक्तियां आरक्षण को लेकर सरकार की नीयत दर्शाती है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close