भाजपा ने कहा-कांग्रेस का महंगाई विरोधी आंदोलन पूरी तरह फ़्लॉप शो

Shri Mi
3 Min Read

रायपुर।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा ने महंगाई के नाम पर प्रलाप करने में लगी कांग्रेस के महंगाई विरोधी आंदोलन को पूरी तरह फ़्लॉप शो बताते हुए कटाक्ष किया कि महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के विरुद्ध दुष्प्रचार में वह कांग्रेस लगी है, जिसके नेतृत्व वाली संप्रग सरकार के शासनकाल में भ्रष्टाचार और घोटालों के चलते बेहिसाब महंगाई तब बढ़ी थी जब वह 100 दिनों में महंगाई कम करने के वादे के साथ दुबारा सत्ता में लौटी थी।भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री शर्मा ने कहा कि कथनी और करनी के फ़र्क के कारण आज कांग्रेस की विश्वसनीयता दाँव पर लगी हुई है और इसीलिए कांग्रेस के लोग अपने टूल-किट एजेंडे के मुताबिक़ इस प्रकार के षड्यंत्रपूर्ण दुष्प्रचार करके अपना सियासी वज़ूद बचाने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

ऐसे में कांग्रेस का महंगाई विरोधी आंदोलन एक निरर्थक राजनीतिक ढोंग से अधिक कुछ नहीं है।श्री शर्मा ने कहा कि डीज़ल-पेट्रोल के दामों पर हायतौबा मचा रहे कांग्रेस के नेता अपनी प्रदेश सरकार से यह क्यों नहीं कहते कि वह अपने हिस्से के टैक्स में कटौती करके छत्तीसगढ़ की जनता को राहत प्रदान करे। भाजपा की पूर्ववर्ती प्रदेश सरकार ने यह पहल करके जनता को राहत पहुँचाई थी, लेकिन सत्ता में आते ही कांग्रेस की सरकार ने वह रियायत वापस लेकर अपने जनविरोधी चरित्र का परिचय दिया। सच्चाई यह है कि अपने 07 वर्षों के शासनकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने महंगाई को पूरी तरह नियंत्रण में रखा है।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री शर्मा ने कहा कि सच्चाई पर पर्दा डालकर अपने झूठ की राजनीति से भ्रम फैलाना कांग्रेस का राजनीतिक चरित्र है। कांग्रेस के नेता संयुक्त राष्ट्र के फूड इंडेक्स की सच्चाई से मुँह चुरा रहे हैं, जिसमें वैश्विक स्तर पर महंगाई बढ़ने की चेतावनी दी गई है। श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के आचरण से यह साफ़ है कि उसे न तो महंगाई की फ़िक्र है, और न ही वह अर्थव्यवस्था में वैश्विक मंदी की आहट सुनना चाहती है। कोरोना संकट की वैश्विक आपदा के इस काल में देश की सरकार के साथ खड़े होकर समस्याओं से जूझने और आपदा से देश को उबारने में अपनी रचनात्मक व सकारात्मक भूमिका निभाने के बजाय कांग्रेस टूल-किट जैसी साजिशें करके देश और देश की सरकार को विश्वमंच पर बदनाम करने में लगी है।

श्री शर्मा ने दोटूक कहा कि आज कांग्रेस सभी मुद्दों पर सिर्फ़ झूठ फैलाकर दुष्प्रचार करने में लगी है और महंगाई को लेकर किया जा रहा राजनीतिक पाखंड भी कांग्रेस के इसी टूलकिटिया-एजेंडे का एक हिस्सा है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close