मिशन 2023-कार्यसमिति की बैठक,PM आवास,चावल घोटाले और धान की खराबी को लेकर राज्य सरकार को घेरेगी भाजपा

Shri Mi
11 Min Read

रायपुर।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने देश में विपक्षी दलों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के विरुद्ध रचे जा रहे षड्यंत्रों की व्यापकता की चर्चा करते हुए इससे देश को अवगत कराते हुए जागरूक करने के कार्य में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं सो महती भूमिका निभाने के लिए तत्पर रहने का आग्रह किया है। श्री शिवप्रकाश ने कहा कि देश के एक बड़े हिस्से में भाजपा की सरकारें काम कर रही हैं, देश की जनता ने भाजपा को स्वीकार किया है, लेकिन विपक्ष ने भाजपा को मन से स्वीकार नहीं किया है। श्री शिवप्रकाश रविवार को यहाँ कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय में पीर्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के उद्घाटन सत्र को मुख्य वक्ता के तौर पर संबोधित कर रहे थे।भाजपा राष्ट्रीय सहसंगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने कहा कि भारत में पहली बार ब्रिटिश प्रभाव से मुक्त और भारतीय आकांक्षाओं को साकार करने वाली सरकार सत्ता में आई है। यह केंद्र सरकार सत्ता में आने के बाद से ग़रीबों के कल्याण, देश की आंतरिक व बाह्य सुरक्षा के उपायों और विश्व मंच पर भारत की धाक बढ़ाने और भारतीय चिंतन को विश्व में स्थापित करने का कार्य किया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

हाल ही के एक सर्वे में प्रधानमंत्री श्री मोदी के 66 प्रतिशत के साथ विश्व में सर्वाधिक लोकप्रिय प्रधानमंत्री घोषित किए जाने की चर्चा करते हुए श्री शिवप्रकाश ने कहा कि भारतीय जनमानस ने श्री मोदी में भारत की सर्वतोमुखी उन्नति का विश्वास अनुभव करके भाजपा को दुबारा पहले की तुलना में ज़्यादा सीटों के साथ सत्ता सौंपी है। राजनीति में पूरी ईमानदारी के साथ काम किया जा सकता है, चुनाव जीतकर सरकार चलाई जा सकती है, भाजपा ने इसे धरातल पर साकार करके दिखाया है। विकास को मूलमंत्र बनाकर जाति-धर्म का भेद किए बिना भी काम करके भाजपा ने दिखाया है। श्री शिवप्रकाश ने कहा कि भाजपा ने विपक्ष में रहकर भी उच्च मानकों के साथ अच्छी व सकारात्मक भूमिका निभाई थी।

आर्थिक नीति के मुद्दे पर निर्णय लेते समय तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष अटलबिहारी वाजपेयी और तत्कालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिंहराव की चर्चा करके और संयुक्त राष्ट्र सभा में भारत का पक्ष रखकर पाकिस्तान को अलग-थलग करने के लिए अटलजी को भारतीय दल का नेतृत्व सौंपकर तत्कालीन प्रधानमंत्री नरसिंहराव ने जो आदर्श प्रस्तुत किया था, पं. दीनदयाल उपाध्याय ने विदेश में तत्कालीन प्रधानमंत्री पं. नेहरू को लेकर किए गए सवालों के ज़वाब में जिस प्रकार भारतीय प्रधानमंत्री की मुख़ालफ़त से इंकार किया था, दुर्भाग्य से सन 2014 के बाद से विपक्ष अपनी ऐसी सकारात्मक भूमिका निभाने के बजाय नाना प्रकार के षड्यंत्रों में लगा है। विपक्षी दलों के गठबंधन में कोई वैचारिक साम्य नहीं होने के बावज़ूद वह देश के भीतर और बाहर भारत सरकार को बदनाम करने में लगा है।

भाजपा राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने तथाकथित धर्मनिरपेक्षता के नाम पर कथित बुद्धिजीवियों के एक समूह द्वारा बंगाल की चुनावी हिंसा, किसान आंदोलन, टुकड़ा-टुकड़ा गैंग की गतिविधियों के ज़रिए आतंकियों व नक्सलियों की मदद के षड्यंत्रों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना की रोकथाम और वैक्सीनेशन को लेकर जब विश्व भारत और भारत सरकार की सराहना कर रहा है, भारत में विपक्ष प्रधानमंत्री श्री मोदी को कोरोना सुपर स्प्रेडर बता रहा है। दरअसल विपक्ष की सरपरस्ती में काम करने वाले संगठनों की देशविरोधी गतिविधियाँ ध्वस्त करने का काम केंद्र सरकार ने किया है और इसीलिए वे नित-नए षड्यंत्र रच रहे हैं। वे देश को धर्म, जाति और वर्ग के आधार पर विभाजित करने के षड्यंत्र कर रहे हैं।

सीएए, एनआरसी, तीन तलाक़ क़ानून जैसे मुद्दों पर झूठ व भ्रम फैलाने के इन कृत्यों से जनता को जागरूक करने की आवश्यकता पर बल देते हुए श्री शिवप्रकाश ने कहा कि विपक्ष तुष्टिकरण के लिए हिन्दुत्व को आततायी और श्री मोदी व मोदी सरकार को राक्षस बता रहा है। राफेल सौदे व अन्य सुरक्षा उपायों पर झूठ फैलाकर अब विपक्ष श्रीरामजन्मभूमि को लेकर भी भ्रम फैलाने में लगा है। श्री शिवप्रकाश ने कहा कि 1875 से आर्य समाज, 1925 से राष्ट्रीय संवयंसेवक संघ और 1951 से जनसंघ (अब भाजपा) ने राष्ट्रीयता के साथ भारत को उसकी पहचान, उसकी संस्कृति को स्थापित करने का काम भाजपा ही कर रही है। श्री शिव प्रकाश ने छत्तीसगढ़ भाजपा पदाधिकारियों से लेकर सभी कार्यकर्ताओं से अपने-अपने मोर्चे पर डटकर काम करके भाजपा को राजनीतिक तौर पर इतना ताक़तवर बनाने की अपील की कि आगामी चुनावों भाजपा अकेले ही अपने दम पर जीते।

इससे पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि कांग्रेस सरकार के ढाई वर्ष पूरे होने पर प्रदेश भाजपा ने यही तय किया था कि वह जनता के बीच पहुँचें और लगातार पाँच दिनों तक उन्हें भूपेश सरकार की विफलता भी बताएँ और उनकी समस्याओं-परेशानियों को भी जानें। इस अभियान में पार्टी अपने सभी मोर्चा-प्रकोष्ठ-विभागों-प्रकल्पों के साथ सीधे जनता तक पहुंची। प्रदेश के गांव-गांव तक प्रश्नावलि के माध्यम से उनसे सवाल पूछे। उनके जवाबों को लिखित रूप में और वीडियो आदि बनाकर दर्ज किया। इस समूचे अभियान के दौरान मिले प्रतिसाद ने हमें उत्साहित होने का अवसर दिया है। इस अभियान ने यह साबित किया है कि प्रदेशभर की आशाओं का केंद्र एकमात्र भाजपा है।

कांग्रेस सरकार के ढाई वर्ष के कार्यकाल में ही बुरी तरह निराश और हताश जनता यहां भी भाजपा में अपना भविष्य भी देख रही है। श्री साय ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार संविधान की सबसे बड़ी गारंटी अभिव्यक्ति की आज़ादी को कुचलनेके लिए किसी भी हद तक जा रही है। असहमति को कुचलने की लगातार कोशिश जारी है, बात चाहे टूलकिट का षड्यंत्र पर्दाफ़ाश होने पर बौखलाहट में भाजपा नेताओं पर मुकदमा करने की, पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह जी को कांग्रेस द्वारा घर पुलिस भेजकर अपमानित करने की हो या कांग्रेस समर्थित माफियाओं के द्वारा भाजपा प्रतिनिधियों और पत्रकारों आदि से हिंसा की, भ्रष्टाचार का विरोध कर रहे अपराधी की प्रताड़ना की हो या महज़ फेसबुक पर लिखने के कारण राजद्रोह तक का मुकदमा कायम कर देने की, हर मामले ने यह साबित किया है कि कांग्रेस जब भी जहां भी सत्ता में रहेगी, वहां लोकतंत्र खतरे में रहेगा, वहां संविधान से मिली आज़ादी संकट में होगी।

बैठक के दूसरे सत्र में पूर्व मंत्री व विधायक अजय चंद्राकर ने राजनीतिक प्रस्ताव रखा और प्रदेश सरकार पर उसकी कुनीतियों व बदनीयती पर जमकर हमला बोला। प्रस्ताव का समर्थन संसद सदस्य संतोष पांडेय ने किया। धान बोनस, धान ख़रीदी, धान उठाव, क़ानून-व्यवस्था जैसे अनेक मुद्दों पर प्रदेश सरकार की तीखी आलोचना करते हुए श्री चंद्राकर ने केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभ से ज़रूरतमंदों को वंचित रखने व ग़रीबों के राशन में घोटाले के आरोप लगाए। इसी कड़ी में प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री पवन साय ने पार्टी के भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा व संगठन के विषयों पर विस्तार से चर्चा की। श्री साय ने बताया कि सोमवार 21जून को पार्टी के तत्वावधान में योग दिवस का कार्यक्रम होगा। 23जून को भारतीय जनसंघ (भाजपा) के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर वृक्षारोपण व संगोष्ठी के कार्यक्रम रखे गए हैं। आगामी 25जून को पार्टी आपातकाल की बरसी पर लोकतंत्र और मौलिक स्वतंत्रता की रक्षा में पार्टी के योगदान पर केंद्रित कार्यक्रम रखा जाएगा।

बैठक के समापन सत्र में भाजपा के प्रदेश सहप्रभारी व बिहार सरकार में लोनिवि मंत्री नितिन नबीन ने इस अवसर पर कहा कि पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता कोरोना काल में दिवंगत अपने कार्यकर्ताओं के परिजनों से सतत संपर्क में रहें और उनकी दिक़्क़तों को दूर करने में सक्रिय भूमिका निभाएँ। दिवंगत कार्यकर्ताओं के परिवार की ज़िम्मेदारी सभी लोग लें और उन्हें हरसंभव मदद पहुँचाएँ। श्री नबीन ने प्रदेश की भूपेश सरकार के ढाई साल के कार्यकाल की विफलताओं को लेकर प्रदेश भाजपा द्वारा आहूत पाँच दिवसीय अभियान की सफलता पर प्रसन्नता व्यकर बधाई दी। केंद्र सरकार की उपलब्धियों और प्रदेश सरकार की विफलताओं को लेकर सतत जन-संवाद बनाए रखने की ज़रूरत पर भी बल दिया।

बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह सांसद सरोज पांडेय, विजय बघेल,नंद कुमार साय, बृजमोहन अग्रवाल, पुन्नूलाल मोहिले,ननकीराम कवर , अजय चंद्राकर,रामप्रताप सिंह,सुनील सोनी,प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी, किरण देव, नारायण चंदेल, उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा , ओ पी चौधरी, विजय शर्मा , प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव,अनुराग सिंह देव, नीलू शर्मा,श्याम बिहारी जायसवाल, अमित साहू, शालिनी विश्वकर्मा, नाव8न मारकंडेय ,उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री द्वय नारायण चंदेल व भूपेन्द्र सिंह सवन्नी ने किया और अंत में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने आभार प्रदर्शन किया

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close