रामानुजगंज क्षेत्र में खस्ताहाल सड़कों को लेकर भाजयुमो ने SDM को सौंपा ज्ञापन

Shri Mi
2 Min Read

रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी) क्षेत्र विभिन्न मार्गो के जर्जर हालत को देखते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल रामानुजगंज की टीम ने अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर तत्काल सुधारने की मांग की गई है साथ ही 10 दिवस के अंदर सुधार कार्य प्रारंभ नहीं होने की स्थिति में उग्र आंदोलन का चेतावनी भी दिया है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष अनोज यादव के नेतृत्व में रामानुजगंज एसडीएम को ज्ञापन सोत हुए कहां गया है कि विभिन्न क्षेत्र का सड़क जर्जर एवं खस्ताहाल है, जिसमें लोगो को आवागमन में काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ता है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

आये दिन दुर्घटना हो रही है, पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्मित सड़कों में आरागाही से चलगली,पिपरौल मार्ग, महावीरगंज से भाला मार्ग, केरवाशीला से डी.ए.वी. स्कूल भंवरमाल मार्ग, जामवन्तपुर से भितियाही मार्ग, रामानुजगंज से मितगई मार्ग एवं लगभग सभी पक्की सड़कें बदहाल एवं दयनिय है, जिसकी सुधार की अत्यन्त आवश्यक्ता है।

सभी सड़के 10 दिवस के अन्दर सुधार की कार्य प्रारंभ नहीं होने पर भाजयूमो मण्डल रामानुजगंज आन्दोलन हेतु बाध्य होगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान मुख्य रूप से भाजयुमो जिला कोषाध्यक्ष राजकुमार यादव,भाजपा मंडल उपाध्यक्ष संतोष यादव,भाजयुमो मण्डल महामंत्री अशर्फी यादव,विक्रम गुप्ता, अरविंद यादव सहित अन्य भाजयूमो कार्यकर्ता उपस्थित थे। ज्ञापन सौंपने के दौरान कार्यालय में एसडीएम उपस्थित नहीं थे उनके जगह निर्वाचन कार्य में लगे हुए लिपिक जितेंद्र पाल को ज्ञापन सौंपा गया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close