Google search engine

Blind Pimples: बार-बार चेहरे पर हो रहे हैं ब्लाइंड पिंपल्स, ये 4 नुस्खे आजमाए

Ubtan Skin care Tips, Blackheads on Face, Home Made Scrub, Face wash, Mistakes During Face wash

Blind Pimples: भागदौड़ भरी लाइफ और खराब डाइट का असर न सिर्फ हमारी हेल्थ पर देखने को मिलता है बल्कि स्किन भी इससे प्रभावित होती है. जिसके चलते त्वचा बेरुखी और बेजान हो जाती है. कई बार तो हमें त्वचा से जुड़ी समस्याओं के बारे में पता ही नहीं चलता, जो बाद में गंभीर हो जाती हैं.

Join WhatsApp Group Join Now

त्वचा की इन्हीं समस्याओं में से एक ब्लाइंड पिंपल का भी नाम शामिल है. ऐसे ये दिखाई नहीं देते है लेकिन ये काफी परेशानी का कारण बन सकते हैं. आमतौर पर ब्लाइंड पिंपल त्वचा के ऊपर ना होकर त्वचा की निचली लेयर पर होते हैं. यहां हम आपको बताएंगे कि कैसे घरेलू तरीके अपनाकर आप इस समस्या से राहत पा सकते हैं.

वॉर्म कम्प्रेस
ब्लाइंड पिंपल्स को हटाने के लिए गर्म कॉम्प्रेस का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. यह अंदर फंसी फ्लूइड को जड़ से खत्म करने में बड़ा मददगार होता है. इसकी मदद से आपके स्किन के सभी पोर्स ओपन हो जाते हैं. आप गर्म कंप्रेस को 10 से 15 मिनट तक पिंपल वाली जगह पर लगाकर रखें, जिससे काफी फायदा होगा.Blind Pimples

शहद
शहद में एंटी माइक्रोबियल गुण होते हैं. ये पिंपल के कारण आई सूजन को कम करने में सहायक होते हैं. पिंपल वाली जगह पर केवल थोड़ा-सा शहद लगाएं. करीब आधे घंटे बाद अपने चेहरे को पानी से धो लें.

एलोवेरा
एलोवेरा में हीलिंग गुण होते हैं, जो स्किन को एक्ने और पिंपल की समस्या से बचाते हैं. ताजे एलोवेरा की जेल को अपनी स्किन के ब्लाइंड पिंपल वाली जगह पर लगा लें. लगातार ऐसा ही से आपकों पिंपल्स से राहत मिलेगी.

एसेंशियल ऑयल
अगर ब्लाइंड पिंपल्स ज्यादा परेशान कर रहे हैं तो एसेंशियल ऑयल लगाना भी फायदेमंद साबित हो सकता है. हालांकि, किसी भी तरह के एसेंशियल ऑयल लगाने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि इन्हें त्वचा पर डायरेक्ट अप्लाई न करें. एसेंशियल ऑयल को बादाम का कोकोनट ऑयल के साथ मिलाकर लगा सकते हैं. चेहरे पर डायरेक्ट एसेंशियल ऑयल अप्लाई करने से एलर्जी हो सकती है.Blind Pimples

close
Share to...