लायंस कंपनी को निगम कमिश्नर ने थमाया नोटिस,सही तरीके से सफाई नहीं करने और उदासीनता बरतने पर

Shri Mi
2 Min Read
Notice to the teacher Collector took stock of the school,Notice in case of Rs 66 crore,Show cause notice issued to Tehsildar,Notice to 19 teachers who are missing,surajpur,news,chhattisgarh,hindi news,cg news,दौरे ,कमिश्नर , गड़बड़ियां, तहसीलदार , जनपद लिपिक, कारण बताओ नोटिस,कलेक्टर, आश्रम,छात्रावास , स्कूलों ,अचानक निरीक्षण , पांडातराई ,हायर सेकेडरी स्कूल,पांच शिक्षक, अनुपस्थित ,छात्रावास अधीक्षक , शो कॉज नोटिस ,जारी , निर्देश,Chhattisgarh, वेतन देयक, प्रस्तुत , ट्रेजरी अफसर ,थमाया ,कारण बताओ, नोटिस,kanker,chhattisgarh,jashpur nagar,news,चार अधिकारियों , कारण बताओ, नोटिस,लोकसेवा गारंटी , कोताही, मामला,डाईट, 08 अधिकारी-कर्मचारी,गैरहाजिर,कलेक्टर, शो-कॉज नोटिस जारी,छात्रावास अधीक्षक,शो कॉज नोटिस,मतदान अधिकारियों,प्रशिक्षण,लोकसभा चुनाव,अनुपस्थित,,नोटिस जारी,chhattisgarh,गैरहाज़िर ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक,मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी कोण्डागांव,kondagaon,chhattisgarh news,hindi news

बिलासपुर-शहर के मुख्य मार्गों की सफाई में कोताही बरतने पर सफाई कंपनी लायंस सर्विस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। तीन दिनों के भीतर संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर एकतरफा कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। शहर के सड़कों की साफ-सफाई का ठेका नगर निगम द्वारा लायंस सर्विस लिमिटेड को दिया गया है। जो मैकेनाइज्ड और मैन्युअल तरीके से दिन और रात दोनों प्रहर में सड़कों की सफाई का कार्य करती है। निरीक्षण के दौरान पाया गया की कंपनी द्वारा सफाई कार्य में लापरवाही बरतते हुए मार्ग के शोल्डर फूटपाथ में निर्धारित मानकों के अनुरूप सफाई नहीं किया जा रहा है साथ ही विभिन्न मार्गों के सफाई हेतु चार सौ श्रमिकों की उपस्थिति दर्ज होने के बाद भी निर्धारित मार्गों में सफाई अधूरा रहता है।इसके अलावा निर्धारित अवधि 6 से 2 तक कार्य भी नहीं किया जा रहा है। इस बात की शिकायत नागरिकों के अलावा जनप्रतिनिधियों ने भी की थी। कार्य में लापरवाही बरतने पर निगम कमिश्नर श्री अजय त्रिपाठी ने लायंस सर्विस लिमिटेड को कारण बताने का नोटिस जारी किया है की क्यों ना कंपनी के खिलाफ के अनुबंध समाप्ति की कार्रवाई की जाए। तीन दिनों में जवाब मांगा है। तीन दिनों के भीतर जवाब नहीं मिलने पर एकतरफा कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

निगम द्वारा दिए गए नोटिस में यह भी कहा गया है की कंपनी द्वारा नियुक्त कर्मचारी कभी भी हड़ताल कर शहर की सफाई व्यवस्था को प्रभावित करते है। पिछले छः माह इस प्रकार की कई घटनाएं घटित हुई,जिसके नियंत्रण के लिए कंपनी द्वारा किसी भी सक्षम अधिकारी की नियुक्ति भी नहीं की गई। इससे नगर निगम की छवि भी धूमिल हुई है. अपर्याप्त सफाई व्यवस्था और लापरवाही बरतने पर निगम एवं लायंस सर्विस लिमिटेड के मध्य अनुबंध को क्यों नहीं समाप्त करना चाहिए इसका कारण बताने नोटिस जारी किया गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close