Board Exam-आज शाम या कल तक आ जाएगा बचे एग्जाम का शेड्यूल,छात्रों से लाइव चैट के जरिये रूबरू हुए मंत्री

Shri Mi
2 Min Read

दिल्ली।मंगलवार को CBSE Board व NEET JEE Main Exam जैसी परीक्षाओं को लेकर मंगलवार को मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ छात्रों से लाइव चैट के जरिये रूबरू हुए. उन्होंने छात्रों के साथ वेबिनार भी किया जिसमें उन्होंने छात्रों के सभी सवालों का जवाब दिया.नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के एक छात्र ने सवाल किया कि‍ क्या उन्हें वो परीक्षा भी दोबारा देनी होगी ज‍िसे वो पहले भी दे चुके हैं. इसके जवाब में एचआरडी मंत्री ने कहा कि नहीं अब सिर्फ बची हुई परीक्षाएं ही होंगी. उन्होंने कहा कि और जल्द ही आज या कल में हम सीबीएसई की बची हुई परीक्षाओं का शेड्यूल तय कर लेंगे. इसके लिए सभी परीक्षाओं की तारीख क्लियर हो जाएगी.

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिन उम्मीदवारों को इन तारीखों का बेसब्री से इंतजार हैं. उनकी दुविधा को देखते हुए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने सीधे लाइव चैट के जरिये उम्मीदवारों के सवालों का जवाब दिया. वेबिनार में मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने खुलासा किया कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2020 की तारीख का फैसला एक या दो दिन में लिया जाएगा. बता दें कि सीबीएसई की आधिकारिक साइट cbse.nic.in पर उसके बाद जल्द ही नए कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी. छात्रों को बोर्ड की आधिकारिक साइट पर नजर रखनी होगी.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close