Board Exam:कक्षा दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा के लिए निरीक्षण दल गठित, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

Shri Mi
2 Min Read

Board Exam ।छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हाई स्कूल-हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षा का आयोजन 01 मार्च से 31 मार्च 2023 तक किया जाएगा। इन परीक्षाओं में नियमित, स्वाध्यायी एवं पत्राचार के माध्यम से सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं अलग-अलग तिथि को होगी। कलेक्टर श्री संजीव झा ने परीक्षा के सुचारू संचालन और परीक्षा केंद्रो के आकस्मिक निरीक्षण के लिए जिला स्तरीय निरीक्षण दल का गठन किया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसके अंतर्गत कुल 06 निरीक्षण दल का गठन किया गया है। इसमें 01 रिजर्व दल भी शामिल है। निरीक्षण दल में दल प्रभारी सहित कुल 05 सदस्यों को शामिल किया गया है। दल क्रमांक 01 के दल प्रभारी जिला आयुर्वेद अधिकारी श्री टी.आर. राठिया, दल क्रमांक 02 के प्रभारी सहायक संचालक रेशम श्री मनीष पवार, दल क्रमांक 03 के प्रभारी सहायक जिला परियोजना अधिकारी श्री कृष्ण गोपाल भारद्वाज, दल क्रमांक 04 की प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती प्रीति खोखर चखियार, दल क्रमांक 05 के प्रभारी सहायक संचालक मछली पालन श्री क्रांति कुमार बघेल एवं रिजर्व दल के प्रभारी जिला प्रबंधक नान श्रीमती हेलेना तिग्गा एवं कार्यपालन अभियंता हसदेव बॅराज पी.के. वासनिक को बनाया गया है।

उक्त निरीक्षण दल परीक्षा तिथि को सुबह आठ बजे जिला कार्यालय में उपस्थित होंगे। निर्धारित रूट अनुसार परीक्षा केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के दौरान नकल प्रकरण पाये जाने पर नकल प्रकरण के वस्तु स्थिति की जानकारी परीक्षा प्रभारी को देंगे। साथ ही परीक्षाओं में अनुचित साधनों का प्रयोग न हो तथा परीक्षाएं सुचारू रूप से संपन्न हो इसका विशेष ध्यान भी रखेंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close