Google search engine

Board Exam Result- बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा परिणामों को बेहतर करने ‘मिशन 95 +’ कार्यशाला

RPSC Exam, Rajasthan News, CG VYAPAM, CG Board Supplementary Exam, CUSAT CAT admit card, NEET UG 2023,Pre-annual examination in two shifts from January 14

Board Exam Result/कोण्डागांव। सत्र 2023-24 की बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा परिणामों को बेहतर करने के उद्देश्य से ‘मिशन 95 +’ का आयोजन स्थानीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जामकोटपारा में किया गया। ‘मिशन 95+’ की सफलता सुनिश्चित करने हेतु जिले में भौतिकी जीव विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, रसायन, वाणिज्य अर्थशास्त्र और कृषि संकाय के विषय विशेषज्ञों की टीम गठित की गई। प्रत्येक टीम में 10 विषय विशेषज्ञों को शामिल किया गया है।

Join WhatsApp Group Join Now

जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधुलिका तिवारी ने ‘मिशन 95 +’ के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जिले में अध्ययनरत छात्रों के शतप्रतिशत परीक्षा परिणामों के साथ ही अधिक से अधिक बच्चों को मेरिट में लाना है। मिशन 95 + के अंतर्गत प्रत्येक विषय के विषय विशेषज्ञ समिति द्वारा समिति प्रमुख का चुनाव किया जाएगा एवं आने वाले समय में समिति प्रमुख के मार्ग दर्शन एवं निर्देशन में समिति के सारे सदस्य कार्य करेंगे। 08 सितम्बर को स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जागकोटपारा में समिति प्रमुख के साथ विषय विशेषज्ञों की एक बैठक सम्पन्न होगी। जिसमें विषय विशेषज्ञ ब्लू प्रिंट पिछले तीन वर्षों के बोर्ड के प्रश्न पत्र माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी प्रादर्श प्रश्न पत्रों के साथ उपस्थित होंगे।Board Exam Result

विषय विशेषज्ञ समिति प्रमुख द्वारा उनको आबंटित यूनिट पर ही पूरी तरह फोकस करेंगे एवं ब्लू प्रिंट के आधार उस यूनिट से पूछे जाने वाले सम्भावित प्रश्नों की सूची तथा प्रश्नों के आदर्श उत्तर का निर्माण करेंगे। विषय विशेषज्ञ द्वारा हस्तलिखित प्रश्न एवं आदर्श उत्तर का पीडीएफ तैयार कर समिति प्रमुख को ई मेल अथवा व्हाटसएप के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा।समिति प्रमुख द्वारा विषय विशेषज्ञों से प्राप्त प्रश्न- उत्तर जिले के समस्त विषय शिक्षकों को साझा किया जायेगा।

विषय शिक्षकों का दायित्व होगा कि परीक्षा तिथि के पूर्व बच्चों को उन प्रश्नों का रिविजन करवा देंगे। उन्हें उन प्रश्नों के उत्तर समझा देंगे निर्धारित परीक्षा तिथि को परीक्षा के आधे घंटे पूर्व ब्लू प्रिंट के अनुरूप निर्धारित अंको के आधार पर समिति प्रमुख द्वारा 20 अंकों के प्रश्न विषय शिक्षकों को व्हाटसेप के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा। 20 अंक के प्रश्नों को हल करने के लिए निर्धारित समय 45 मिनट होगा। परीक्षा के लिए निर्धारित समय के उपरांत अधिकतम दो घंटे के अंदर विषय शिक्षक द्वारा उत्तर की चेकिंग कर विद्यार्थी द्वारा प्राप्तांकों को गूगल शीट में इंट्री करना होगा। गूगल लिंक पृथक के उपलब्ध कराया जायेगा।

जिला स्तर पर गठित टीम के द्वारा विद्यार्थियों के प्राप्तांकों का विश्लेषण कर पूरे जिले में सभी विषय में 95+ अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का चयन किया जायेगा। इस प्रकार लगातार तीन यूनिट टेस्ट में सभी विषयों में 95+ अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की सूची तैयार कर उन विद्यार्थियों को अतिरिक्त मार्गदर्शन देने की व्यवस्था की जायेगी, जिससे बच्चे मेरिट में अपना स्थान बना सकें।Board Exam Result

ज्ञात हो कि बोर्ड परीक्षा कक्षा दसवी में सत्र 2023 में 86.95 प्रतिशत परिणाम के साथा राज्य में कोंडागांव जिले का 07 वा स्थान रहा जबकि 12 वीं की परक्षा में 84.55 प्रतिशत के साथ कोण्डागांव जिले का 13 वा स्थान रहा। जिले से कोई भी विद्यार्थी मेरिट सूची में स्थान बनाने में सफल नहीं हो पाया जबकि जिले में कक्षा दसवीं में 95.17 प्रतिशत एवं कक्षा बारहवीं में 92.60 प्रतिशत अंक विद्यार्थियों ने अर्जित किया । उम्मीद किया जा रहा है. कि यदि ‘मिशन 95+’ कार्ययोजना सफल होती है तो अगले वर्ष जिले के परीक्षा परिणामों में निश्चित ही इजाफा होगा साथ ही बच्चे मेरिट सूची में अपना स्थान बनाने में कामयाब हो सकेंगे।

close
Share to...