बिना इंटरनेट देखिए बोर्ड EXAM का RESULT, मोबाइल पर SMS से मिलेगा परिणाम, यह है तरीका

Shri Mi
3 Min Read

MP Board 10th 12th result 2022 news in hindi: मध्यप्रदेश एजुकेशन बोर्ड द्वारा एमपी बोर्ड मैट्रिक और इंटरमीडिएट रिजल्ट 2022 की घोषणा होने वाली है. वैसे तो मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) एमपी क्लास 10 और क्लास 12 का रिजल्ट ऑनलाइन मोड में अपनी ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर जारी करेगा. एमपी बोर्ड (MP Board) द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस से एचएससी और एचएसएससी रिजल्ट 2022 की घोषणा के बाद इन वेबसाइट्स पर रिजल्ट लिंक एक्टिव किए जाएंगे. लेकिन ज्यादा ट्रैफिक और इंटरनेट की समस्या के कारण ज्यादातर स्टूडेंट्स इन वेबसाइट्स पर तत्काल अपना परिणाम चेक नहीं कर पाते हैं. ऐसी स्थिति में आप बिना इंटरनेट एसएमएस के जरिए अपना एमपी बोर्ड रिजल्ट 2022 चेक (MP Board result 2022) कर सकते हैं. कैसे? जानिए यहां.

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की आंसर शीट्स का मूल्यांकन पूरा किया जा चुका है. यानी एमपी बोर्ड परीक्षा परिणाम 2022 की तैयारी अपने अंतिम चरण में है. रिपोर्ट के अनुसार, एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 2022 की तारीख (MP Board result date 2022) अप्रैल के तीसरे या चौथे सप्ताह में हो सकती है. कई रिपोर्ट्स कह रहे हैं कि 15 से 20 अप्रैल के बीच एमपी बोर्ड रिजल्ट 2022 जारी किया जा सकता है. लेकिन बोर्ड सूत्रों का कहना है कि एमपीबीएसई 2022 रिजल्ट की तारीख अभी तय नहीं हुई है, हालांकि नतीजे जल्द ही जारी किए जाएंगे.

MP Board result via sms: एमपी बोर्ड रिजल्ट एसएमएस से कैसे देखें

MP Board 10th result 2022 sms: अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें MPBSE10 (स्पेस) अपना रोल नंबर या एप्लीकेशन नंबर और 56263 पर भेज दें. अगर रोल नंबर 123456 है, तो मैसेज का फॉर्मेट कुछ ऐसा दिखेगा – MPBSE10 123456

MP Board 12th result 2022 sms: अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें MPBSE12 (स्पेस) अपना रोल नंबर या एप्लीकेशन नंबर और 56263 पर भेज दें. अगर रोल नंबर 123456 है, तो मैसेज का फॉर्मेट कुछ ऐसा दिखेगा – MPBSE12 123456

यह मैसेज भेजने के ठीक बाद आपके मोबाइल पर आपका रिजल्ट एसएमएस के जरिए आ जाएगा. हालांकि एमपीबीएसई द्वारा एमपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर रिजल्ट डेट 2022 की जानकारी के साथ परिणाम चेक करने के तरीकों के बारे में भी बताया जाएगा.इस साल करीब 18 लाख छात्र छात्राओं ने मध्यप्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए रजिस्टर किया था. इन लाखों विद्यार्थियों को अपने बोर्ड रिजल्ट का इंतजार है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close