7th Pay Commission:इन कर्मचारियों को LTA, LTC और बोनस की सौगात के बाद पेंशनर्स के लिए सरकार ने लिया ये फैसला

Chief Editor
2 Min Read

दिल्ली। 7th Pay Commission, 7th CPC Latest News, Central Government Employees: कोरोना संकट के चलते मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को पुरानी दर पर ही महंगाई भत्ता दे रही है। मौजूदा दर 21 फीसदी है लेकिन जून 2021 तक 17 फीसदी की दर पर ही भुगतान किया जाएगा। महंगाई भत्ते पर निराशा के बाद हालांकि सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनर्स को अपने कुछ फैसलों से राहत जरूर दी है। सरकार ने लीव ट्रैवल अलाउंस, लीव ट्रैवल कन्सेशन (एलटीसी) और बोनस पर अहम फैसले लिए हैं। इसके अलावा कर्मचारियों को दिवाली बोनस की भी सौगात दी गई है। इसके साथ ही हाल में सरकार ने पेंशनर्स के लाइफ सर्टिफिकेट सबमिनशन को लेकर भी बड़ा फैसला लिया है। सबसे पहले बात कतरें लीव ट्रैवल अलाउंस की तो सरकार ने पूर्वोत्तर, लद्दाख, अंडमान निकोबार द्वीप समूह और जम्मू-कश्मीर की यात्रा के लिए लीव ट्रैवल अलाउंस की सुविधा दो साल के लिए बढ़ा दी है।CGWALL के व्हाट्सएप न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसके साथ ही जून में एलटीए के साथ बोर्डिंग पास अटैच करने की शर्त को हटा दिया था। एलटीए पर ये राहत देने के बाद सरकार ने लीव ट्रैवल कन्सेशन वाउचर स्कीम पेश की है। इसमें कर्मचारी छुट्टियों के बदले रेल या हवाई किराए के 3 गुना के बराबर वैल्यू का गुड्स या सर्विसेस खरीद सकते हैं। वहीं 30 लाख से ज्यादा नॉन गैजेस्टेड कर्मचारियों को दिवाली बोनस भी दशहरे के के दौरान जारी कर दिया गया। इन सबके अलावा सरकार ने पेंशनर्स के डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (डीएलएसी) के लिए पोस्टमैन के जरिए डोर स्टेप सर्विस को शुरू की है। यानी की अब पेंशनर्स पोस्टमैन के जरिए लाइफ सर्टिफिकेट को जमा कर सकते हैं। इसके लिए पेंशनर्स को चार्ज देना होगा।

close