अब BookMyShow के नोटिफिकेशन WhatsApp पर भी मिल सकेंगे

Shri Mi
2 Min Read

whatsappसीजीवाल।ऑनलाइन इंटरनेट टिकटिंग प्लेटफार्म बुकमाईशो ने गुरुवार को व्हाट्सऐप बिजनेस पायलट प्रोग्राम से हाथ मिलाया है. इस टेस्टिंग के भाग के रूप में टिकट बुकिंग प्लेटफार्म ने सभी यूजर्स के लिए व्हाट्सऐप को डिफॉल्ट टिकट कंफर्मेशन चैनल बनाया है.बुकमाईशो के मुताबिक व्हाट्सऐप फॉर बिजनेस के लिए एकीकृत होने वाली पहली भारतीय ऑनलाइन टिकट ब्रांड है।बुकमाईशो के प्रोडक्ट हेड ने बताया कि, ‘व्हाट्सऐप निश्चित रूप से हमारे देश के लोगों के लिए संचार का तरीका बन गया है और हम इसे एक डिफॉल्ट टिकट कंफर्मेशन चैनल बनाने जा रहे हैं।’
डाउनलोड करें CGWALL News App और रहें हर खबर से अपडेट
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cgwall

                                               यह फीचर सभी यूजर्स के लिए अगले कुछ हफ्तों में जारी कर दिए जाएंगे।जो यूजर्स अब बुकमाईशो से टिकट बुक करेंगे, उन्हें व्हाट्सऐप पर कंफर्मेशन अलर्ट और एम-टिकट (मोबाइल टिकट) क्यू आर कोड मिलेगा. इसके साथ ही ईमेल पर भी टिकट बुकिंग की सूचना भेजी जाएगी. हमने ये जानकारी पहले ही साझा की थी कि यूजर्स आने वाले समय में एक पीले चैटबॉक्स से कंपनियों से सीधे संवाद भी स्थापित कर पाएंगे।इस चैट मैसेज को डिलीट करना भी नामुमकिन होगा लेकिन यूजर्स बात नहीं करने की स्थिति में कंपनियों को ब्लॉक कर पाएंगे.पहले से ही ये खबर थी कि, ये सर्विस बुकमाईशो के साथ शुरू की गई है।बुकमाईशो ने अपने यूजर्स को टिकट बुकिंग की कन्फर्मेशन भेजी है. एक यूजर ने इसका स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर भी किया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close