डोमिनोज पिज़्ज़ा में इस्तेमाल होने वाला ब्रेड अमानक

Chief Editor
1 Min Read

बिलासपुर।खाद्य एवं औषधि विभाग ने डोमिनोज पिज़्ज़ा में इस्तेमाल होने वाले ब्रेड को अमानक स्तर का पाया है।कुछ दिन पूर्व ही शहर के मैग्नेटो मॉल में इसके सैंपल लिए गए थे। जिसे रायपुर स्थित लैब को भेजा गया। वहां से इसकी रिपोर्ट मिली है। और इसे अमानक स्तर का करार दिया गया।बता दें कि कुछ महीने पहले खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने शहर और आसपास की दुकानों से 8 सैंपल उठाए थे।जिसमें चाय पत्ती, मलाई पेड़ा, दूध,घी समेत अन्य सामग्रियां शामिल थे ।इन्हें शहर के कई नामी दुकानों से लिया गया था। खाद्य सुरक्षा अधिकारी आदर्श मिश्रा के नेतृत्व में इसकी सेंपलिंग हुई थी।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने यहां क्लिक कीजिए व रहे देश प्रदेश की खबरों से अपडेट

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसी दौरान शहर के मैग्नेटो मॉल से डोमिनोज कंपनी में इस्तेमाल होने वाले पिज़्ज़ा ब्रेड का नमूना भी लिया गया था। जिसे जांच के लिए भेजा गया। लैब की रिपोर्ट प्राप्त हो गई है और इसे मानक स्तर का नहीं पाया गया है।विभाग का कहना है कि संबंधित मामले में नोटिस जारीकर स्पष्टीकरण की मांग होगी और संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं मिलने पर जुर्माना होना भी है।

close